आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मई 2012

अशोक दी ग्रेट.अशोक महान ...राजस्थान के गाँधी अशोक गहलोत को उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई मुबारकबाद


राजस्थान के गांधी .राजस्थान के विकास पुरुष और राजस्थान के गरीबों ..दलितों के मसीहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उम्र के तिरेसठ्वें साल के पढ़ाव में हैं आज ही के दिन उनकी माँ ने उन्हें जन्म दिया था ..और यह तिरेसठ साल के नोजवान हंसते मुस्कुराते निर्मल और म्रदुल स्वभाव से जनहित के कार्यों में जुटे हैं ...हमेशा विकास ..भाईचारा और सद्भावना की राह को आगे बढाने वाले अशोक गहलोत कुशल प्रशासक है ..इनकी मज़बूरी यह है या इनके बारे में कडवा सच अगर कहा जाये तो वोह यह है के अशोक गहलोत अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में जब अपराधी देखते है तो वोह अपना प्राय नहीं देखते कोंग्रेस भाजपा नहीं देखते और उसे दंडित जरुर करवाते है ..राजस्थान में भंवरी मामले में मंत्री जी जेल में है एक मंत्री को हटा दिया गया है और कई अफसरों को सबक सिखाया है .....अशोक गहलोत को इसीलियें कहते है के अशोक दी ग्रेट ..अशोक महान है और इसी लियें कई कोंग्रेसी निजी स्वार्थों को लेकर कई बार उनकी आलोचना करने से भी नहीं चुकते है लेकिन दोस्तों चाँद पर थूकने से कभी दाग नहीं लगता वोह अटल होकर निर्भीकता और निष्पक्षता से जनता की सेवा करने में जुटे है ..आज नरेगा मजदूर हो ..बी पी एल लोग हों ...महिलाएं हैं ...वृद्ध हों .दवा का मामला हो पेंशन का मामला हो किसानों के लियें पानी बिजली खाद का मामला हो सिंचाई का मामला हो ..युवाओं के लियें सुविधाओं और नोकरी का मामला हो अशोक गहलोत हर वर्ग हर तबके के लियें गंभीर है और उनकी इसी उपलब्धि से चिढ कर कुछ लोग कुछ लोग केवल कुछ कोंग्रेसी बागी उनके विरुद्ध अनर्गल प्रचार करते दिखते है लेकिन गहलोत तो गांधी ठहरे वोह कभी किसी की प्रवाह नहीं करते उन्हें तो जनसेवा करना है उन्हें तो राजस्थान का विकास करना है और राजस्थान की सुक्ख शांति के लियें समर्पित भाव से निष्पक्ष और निर्भीकता से एक सच्चे सिपाही की तरह से अडिग खड़े रहना है ..ऐसे विकास पुरुष ..जनहित के मुद्दों पर योजनायें बनाने और उन्हें जमीनी स्तर तक पहुँचाने ..भ्रष्टाचारियों को दण्डित करवाने के लियें संघर्ष करने वाले महापुरुष का नाम ही अशोक गहलोत है और इसीलियें इन जनाब को राजस्थान का गांधी ..भारत का अशोक दी ग्रेट अशोक महान कहते हैं .ऐसे व्यक्तित्व को उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई मुबारकबाद ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...