आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मई 2012

संसद में हत्यारे, लुटेरे और जाहिल लोग बैठे हैं'- रामदेव




दुर्ग/नई दिल्ली. कालेधन के खिलाफ मुहिम शुरू करने के पहले ही दिन बाबा रामदेव ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘संसद में हत्यारे, लुटेरे और जाहिल लोग बैठे हैं। 543 रोगी हिंदुस्तान चला रहे हैं।’ बाबा के बयान पर बुधवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार समेत सभी दलों के सांसदों ने बयान पर आपत्ति जताई है। मीरा कुमार ने कहा कि ‘संविधान ने संसद और सांसदों को कुछ जिम्मेदारी और गरिमा सौंपी हैं। हम सबको इसका मान रखना होगा।’ इस बीच अन्ना ने भी बाबा रामदेव के बयान का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा कि सांसदों की सच्चई सामने आने लगी हैं। सपा सांसद शैलेंद्र कुमार ने बाबा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सांसदों को चोर, ठग, बलात्कारी और हत्यारा कहा जा रहा है। सभी दलों ने उनका समर्थन किया।

आयोजन क्या : रामदेव ने विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने के लिए मंगलवार को अभियान की शुरुआत की है। पहला कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में था।

मंगलवार को भिलाई में कहा

संसद में लुटेरे, हत्यारे व जाहिल बैठे हैं। सत्ता की कुर्सी पर इंसान की शक्ल में हैवान हैं। हमने उन्हें कुर्सी पर बैठाया है। लेकिन वो सत्ता चलाने की पात्रता नहीं रखते।

वे लोग किसानों और मजदूरों से हमदर्दी नहीं रखते। वे देश इसलिए चला रहे, क्योंकि हमने ऐसा ही सिस्टम बनाया है। हमने मान लिया है कि 543 रोगी हिंदुस्तान चलाएंगे। हालांकि उनमें कुछ अच्छे भी हैं। हमें संसद को बचाना होगा। रामदेव बुधवार को दिल्ली में थे। वहां भी वे अपने बयान पर टिके रहे।

बयान पर टिके रहे बाबा

रामदेव बुधवार को भी अपने बयान पर टिके रहे। उन्होंने कहा, ‘जो मैं कह रहा हूं वह चुनाव आयोग पहले ही कह चुका है। तब किसी ने हंगामा नहीं किया। 182 सांसद चुनाव आयोग में हलफनामा दायर कर स्वीकार कर चुके हैं कि उन पर गंभीर मामले दर्ज हैं।’

आगे क्या

ञ्चसंसद के विशेषाधिकार कानून के तहत रामदेव के खिलाफ नोटिस जारी हो सकता है। फैसला लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को करना है।

ञ्चसदन रामदेव के जवाब से संतुष्ट हुआ तो कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई की भी अनुशंसा हो सकती है।

विरोध में सांसद

संविधान सबसे ऊपर है। उसने संसद और सांसदों को कुछ जिम्मेदारी और गरिमा सौंपी हैं। हम सबको इसका मान रखना होगा। मीरा कुमार, लोकसभा अध्यक्ष

सांसदों का चरित्र हनन करना सही नहीं है। सांसद को 15 लाख लोगों का विश्वास हासिल होता है। जगदंबिका पाल, कांग्रेस सांसद

संसद और सांसदों का अपमान करना फैशन होता जा रहा है। होड़ इस बात की लगी है कि यह काम कौन अधिक करता है। यशवंत सिन्हा, भाजपा नेता

रामदेव मेंटल केस हो गए हैं। ये सब के सब फ्रस्ट्रेटेड लोग हैं। इनके बोलने से कुछ नहीं होगा। लालू यादव, राजद नेता

रामदेव ठीक कह रहे हैं। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। राबड़ी देवी, लालू की पत्नी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...