आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 मई 2012

सादा जीवन उच्च विचार वाले राजस्थान सरकार के मंत्री भारत सिंह में बहुत खुबिया है जनाब


दोस्तों यह सादगी ऐ हुस्न है आपका इस पर लोग मर क्यूँ ना जाएँ किसी शायर की यह लाइनें राजस्थान सरकार में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भारत सिंह पर शत प्रतिशत लागू होती है ..आप कोटा जिले के दीगोद विधान सभा क्षेत्र से विधायक है पहले भी दो बार विधायक रह चुके है इस बार सरकार ने इन्हें पहले पंचायत राज मंत्री बनाया और अब इनकी इमानदारी समर्पण को देख कर इन्हें सार्वजनिक निर्माण मंत्री बनाया गया है ............सदा जीवन उच्च विचार के तहत अपने सेवा कार्यों में जुटे भारत सिंह जी वेसे तो कुन्दनपुर के रजवाड़े में से है इनके पिता श्री जुझार सिंह जी कोंग्रेस के स्थापित नेता पूर्व मंत्री रह चुके है ...........भरत सिंह जिस विभाग के भी मंत्री बनते है उस विभाग के भ्रष्ट और निकम्मे अधिकारीयों का खून सुख जाता है .....यह अधिकारीयों को ना तो मुंह लगाते है न ही उन्हें सेवा करने का मोका देते है और इसी लियें इनके कड़क लहजे के आगे सभी अधिकारी बेबस और डरे हुए रहते है इनका कहना है के सभी अधिकारी अपना काम करे मेरी हाजरी बजाने में उनका जो वक्त खराब होता है वोह वक्त वोह जनता की सेवा और अपने काम में लगायें ......भरत सिंह जी को अगर किसी कार्यक्रम में अतिथि पद पर बुलाया गया है तो कार्ड पर जो वक्त लिखा गया है उसी वक्त आप कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाते है हालत यह है के भारतीय समयानुसार कार्ड पर कार्यक्रम शुरू होने के एक घंटे पहले का वक्त छपता है और इसीलियें कई बार भारत सिंह जी जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो लोग टेंट लगते हुए मिले आयोजकों ने अब इन्हें बुलाने पर अपने हालत तो बदल दिया है और सही वक्त पर कार्यक्रम शुरू होने लागे है वरना नेताओं का काम घंटों लोगों को इन्तिज़ार कराने का रहता है ...भारत सिंह जी ना गन में रखते है न ही इनके साथ अनावश्यक लोगों का जमावड़ा भीड़ भडाका रहता है ..आप जब सरकारी गाड़ी में चलते है तो केबिनेट मंत्री होने पर भी इनके साथ एस्कोर्ट लगाने पर इन्हें आपत्ति होती है और यह पुलिस को दुसरे काम करने के लियें कह कर एस्कोर्ट की सुविधा टाल देते है ..यह अपने साथ गन मेन भी नहीं रखते है ..सरकार इन्हें कई बार गन मेन उपलब्ध कराने की कह चुकी है लेकिन इन्होने हमेशा इंकार कर दिया है ..ट्रेन में अगर यह जाते है तो जनाब अकेले खुद अपना सामान उठा कर स्टेशन पर सादगी से आते जाते देखे जा सकते है ..अपने कार्य कर प्रति कड़क और कर्तव्यनिष्ठ इतने है के इनके सार्वजनिक निर्माण मंत्री बनने के बाद ठेकेदारों और इंजीनियरों में भगदड़ है इनके इलाके के टेंडर हो गए लेकिन कोई सड़क बनाने को इसलियें तय्यार नहीं है के कोलिटी के खिलाफ अगर सड़क बनी तो फिर तो बस ठेकेदार और इंजीनियर की खेर नहीं है ....अभी भारत सिंह जी ने एक मशीन विभाग से ली है जो सडकों की मरम्मत की जाँच करते है और खुद ही सडकों की जान्च करने लगते है इनके कार्यकाल में अब ठेकेदार सही काम करने लागे है और चापलूस परस्त अधिकारीयों की हालात पतली है ..........लेकिन भाइयों क्या आज के माहोल में सादगी ..ईमानदारी ..निष्पक्षता ..समर्पण भाव से काम करने वाले किसी नेता की इज्ज़त देखी है इज्ज़त तो कोई बात नहीं लेकिन इलाके की जनता सिद्धांतों पर चलने वाले नेता की इन हरकतों को सनक भी कहने लगती है और खुद इनके कार्यकर्ता ही इनसे दूर होते चले जाते है ...भारत सिंह जी वेसे तो अपने कार्यक्षेत्र में लगातार जनता से जुड़े हुए है लेकिन आप खुद ही अंदाज़ा लगा ले इनके इस राष्ट्रभक्त अंदाज़ को पचाने वाले कितने लोग होंगे और दिलों में वोह चुनाव आने पर क्या कुछ करने की थान कर बेठे होंगे ..लेकिन भारत सिंह जी को परिणाम की फ़िक्र नहीं है वोह अपने इस स्वभाव पर अटल और निश्चिन्त है ..वोह अपने इसी स्वभाव से जनता दल से विधायक का चनाव लादे .....को ओपरेटिव बेंक कोटा के निदेशक रहे ..झालावाड जिला कोंग्रेस के अध्यक्ष रहे ...वहन से विधायक रहे ..सांसद का चुनाव लड़े और विभिन्न पदों पर रह चुके है अभी तीसरी बार विधायक बने है और समाज सेवा वन सेवा कार्य में लागे है ...देखते है ऐसे नेता को जनता गले लगाती है या फिर इस गंदगी में इनकी सच्चाई और इमानदारी को पीछे छोड़ देती है यह तो वक्त ही बतायेगा ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...