आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 मई 2012

तीन साल में राहुल गांधी ने संसद में किया केवल एक सवाल




नई दिल्‍ली. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का एक सांसद के तौर पर अच्‍छा रिकार्ड नहीं रहा है। बीते तीन सालों में उन्‍होंने किसी भी चर्चा में हिस्‍सा नहीं लिया है और उनकी उपस्थिति करीब 40 फीसदी है। 'संसद की सर्वोच्‍चता' के बारे में चिंतित दिखाई देने वाले राहुल गांधी ने मई 2009 से अब तक केवल एक सवाल ही किया है।

राहुल ने मार्च 2012 में यूआईडी नंबर स्‍कीम पर मात्र एक सवाल पूछा था। इससे पहले उन्‍होंने संसद में 2005 में सवाल पूछा था। उस वक्‍त उन्‍होंने तीन सवाल पूछे थे। ये सवाल तकनीकी संस्‍थानों में एजुकेशन की क्‍वालिटी, वोकेशनल ट्रेनिंग संस्‍थानों और इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय उड़ान एकेडमी के बारे में थे। उन्‍होंने कोई भी पूरक सवाल नहीं पूछा था।

जब संसद में हाजिरी की बात आती है तो गांधी परिवार के वारिस अक्‍सर सदन से नदारद दिखते हैं। संसद सत्र के दौरान 244 दिनों में से राहुल गांधी लोकसभा में महज 99 दिन ही आए। जब संसद का सत्र चल रहा होता है तो राहुल गांधी सदन में क्‍यों नहीं होते, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। 'डीएनए' ने राहुल गांधी को इस बारे में ईमेल भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...