आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मई 2012

अल्पसंख्यक आयोग, हज कमेटी में सदस्यों का मनोनयन

जयपुर.राज्य सरकार ने बुधवार देर रात अल्पसंख्यक आयोग, राज्य हज कमेटी एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड में सदस्यों का मनोनयन किया है। राज्य हज कमेटी में सांसद अश्क अली टाक, विधायक अलाउद्दीन आजाद एवं राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष लियाकत अली को मनोनीत सदस्य बनाया गया है। जयपुर में पार्षद आयशा सिद्दीकी, टोंक में पार्षद जेबा खान को हज कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है।

इसके अलावा जोधपुर नगर निगम में उपाध्यक्ष नियाज मोहम्मद, मौलाना मोहम्मद अमजद (अलवर), हतीम भाई बोहरा (सिरोही), मौलाना जमीलुद्दीन (सवाई माधोपुर), सलीम कागजी (जयपुर), वाहिद चौहान (सीकर), मोहम्मद शाहिद (जयपुर), गुलाम निजामुद्दीन और अब्दुल जब्बार (जोधपुर) को भी राज्य हज कमेटी में सदस्य मनोनीत किया गया है।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य के रूप में सुबान खान एडवोकेट, सिस्टर मारियोला सेक्वेरा, सरदार मनिंदर सिंह बग्गा एवं गुरवंत राहुल चावड़ा को मनोनीत किया गया है।

राजस्थान मदरसा बोर्ड में सईद अहमद अलवी (जयपुर), मौलाना मोहम्मद उमर (बाड़मेर), राबिया बानू (बीकानेर), मौलाना मोहम्मद ऊंटडा, मौलाना मोहम्मद रमजान मेव (अलवर), अन्सार अहमद खान (बांसवाड़ा), निलोफर काजी (जोधपुर), अंजुम अली, नाजिया ताजीन, मुफ्ती जमालुद्दीन (बाड़मेर), हाकिम अली (ब्यावर), दौलत अली एडवोकेट, इकराम खान, अशफाक कायमखानी एवं अब्दुल लतीफ आरको (जयपुर) को सदस्य मनोनीत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...