आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 मई 2012

बीजेपी में बड़ा झगड़ा: आडवाणी दरकिनार? सरे आम उलझे मुंडे-शाहनवाज


मुंबई. भाजपा का अंदरूनी झगड़ा शुक्रवार को सरे आम सबके सामने आ गया। महाराष्‍ट्र की राजनीति के कद्दावर नेता गोपीनाथ मुंडे और पार्टी का मुस्लिम चेहरा एवं बिहार के किशनगंज से सांसद शाहनवाज हुसैन पत्रकार सम्‍मेलन में आपस में ही उलझ गये।

संवाददाताओं ने एक तीखा सवाल इन भाजपा नेताओं से पूछा। शाहनवाज ने जवाब देना शुरू ही किया था कि मुंडे बीच में बोल पड़े। मुंडे के यह हस्‍तक्षेप शाहनवाज को नागवार गुजरा।

नितिन गडकरी के दोबारा अध्‍यक्ष बनने को लेकर भाजपा में बड़े झगड़े की अटकलें पहले से लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि गडकरी की दोबारा ताजपोशी का रास्‍ता पार्टी में साफ तो कर दिया गया है, लेकिन वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी इससे खुश नहीं हैं।

इस बीच, पार्टी के दागी और दक्षिण भारत के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने भी आडवाणी को एक तरह से झटका दिया है। कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पहुंचे येदियुरप्‍पा ने फिर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की वकालत कर डाली। 2014 में लोकसभा चुनाव होना है और गडकरी के नेतृत्‍व में इस चुनाव में भाजपा की बेहतर संभावनाओं को लेकर शक जताया जा रहा है।

ऐसी खबर है कि गडकरी को दोबारा अध्‍यक्ष बनाए जाने से नाराज आडवाणी आज बीजेपी की रैली में शामिल नहीं होंगे। पार्टी की वरिष्‍ठ नेता सुषमा स्‍वराज के भी रैली से किनारा करने की खबर है। मुंबई में बीजेपी की हो रही यह रैली पेट्रोल के दाम बढाए जाने के खिलाफ है। हालांकि बीजेपी प्रवक्‍ता निर्मला सीतारामन ने कहा कि आडवाणी का पहले से ही इस रैली में शामिल होने का कार्यक्रम नहीं था। सीतारामन ने शुक्रवार को कहा, 'आडवाणी जी न तो 'अपसेट' हैं और न ही गुस्‍से में हैं। उनका कार्यक्रम पहले से कहीं और के लिए तय था इसलिए वे रैली में नहीं आ सकते हैं।'

आडवाणी बी.एस. येदियुरप्‍पा से भी नाराज बताए जा रहे हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा मुंबई में चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचे। येदियुरप्पा ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर बधाई देने के लिए वह मुंबई आए हैं। येदियुरप्‍पा ने मोदी के पीएम की उम्‍मीदवारी का समर्थन किया है। सूत्र बता रहे हैं कि मोदी को फिर से बीजेपी संसदीय दल में लाने की तैयारी है। मोदी गडकरी की अलग से बैठक भी हो रही है।

भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुख्यमंत्री पद गंवाने के बाद येदियुरप्पा एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के संबंधों में तनाव चल रहा है। येदियुरप्पा का राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री एवं अपने उत्तराधिकारी सदानंद गौड़ा से भी मनमुटाव हो गया है जिनका चयन उन्होंने खुद किया था। सूत्रों के अनुसार येदियुरप्पा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी के आने के बाद मुंबई आने का फैसला किया। उन्होंने अनंत कुमार पर उनके एवं पार्टी के बीच गलतफहमी पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पार्टी के लिए काम करेंगे। येदियुरप्पा ने मुंबई में कहा, 'पूरा देश मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता है। पार्टी को उन्हें (मोदी) 2014 के लिए अपने पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करना चाहिए।'

भाजपा ने गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी समित से संजय जोशी का इस्तीफा दिलाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक में भाग लेने के लिए मनाया था। इसके बाद पार्टी के संविधान में संशोधन करते हुए नितिन गडकरी को लगातार दूसरी बार पार्टी अध्‍यक्ष बनाया गया। हालांकि आडवाणी ने संविधान संशोधन प्रस्‍ताव का समर्थन नहीं किया था। भाजपा की इस अंदरूनी खींचतान पर शिवसेना ने भी तीखा तंज कसा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...