आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अप्रैल 2012

एक तरफ ममता का कार्टून बनाने पर अपराधी गिरफ्तार यहाँ राहुल ..मनमोहन..चिदम्बरम का अपमान करने वालों के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं जबकि सरकार कोंग्रेस की

पश्चिमी बंगाल की शेरनी ममता बनर्जी ने इंटरनेट का दुरूपयोग कर किसी का अभी मान मर्दन करने वालों को सबक सिखाने का जो तरीका देश को बताया है उससे देश की पुलिस और अपराधियों को सबक लेना चाहिए ......दोस्तों आप भी जानते है और दुनिया भी जानती है के देश में एक कानून नाम की चीज़ है जिसमे किसी का भी मान मर्दन ..अपमान ..अश्लील प्रदर्शन अपराध है और भारतीय दंड संहिता के आलावा इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी एक्ट के विशिष्ठ प्रावधानों में तो यह खतरनाक अपराध है जिसमे बिना किसी वारंट के गिरफ्तारी ..जेल और लाखों का जुर्माना प्रथक से है ..इस कानून के बावजूद भी देश में इंटरनेट और सोशल साइटों पर रोज़ दिन प्रतिदिन कोंग्रेस की सोनिया गाँधी ..राहुल गाँधी ....पी चिदम्बरम .....मनमोहन सिंह .....सहित सभी बढ़े नेताओं का मान मर्दन एक योजनाबद्ध तरीके से क्या जा रहा है ...जहाँ कोंग्रेस की सरकार नहीं है वहां ऐसा प्रदर्शन तो समझ में आता है लेकिन जिन राज्यों में कोंग्रेस की सरकार है वहां खोले जाने वाली सोशल साइटों पर यह अपराध खुलेआम है और पुलिस और कोंग्रेस शासित सरकारें यह सब तमाशा देख रही है ...कानून है के जहां अपराध हुआ है और जहां अपराध का परिणाम निकला है वहन ऐसे अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी ........अजमेर से बने एकाउंट से एक सज्जन ने राहुल गाँधी ..पी चिदम्बरम .. मनमोहन सिंह का अपमान करने वाली एक तस्वीर कूटरचित की और भेज दी सोशल साईट पर इस अपराध का प्रकाशन कोटा मेरी फेसबुक अपर भी हुआ दोस्तों मेने सोचा सरकार कोंग्रेस की पुलिस कोंग्रेस के शासन में लगाई गयी है ..केंद्र के नेता जो कोंग्रेस के वरिष्ठ और इज्ज़तदार हैं उनका अपमान हुआ है शिकायत होगी तो कोटा पुलिस ऐसे अपराधी को तुरंत गिरफ्तार करेगी लेकिन यकीन मानिए दिसम्बर २०११ से आज तक सेकड़ों पात्र लिखने पर भी कोटा पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं क्या है हाँ अलबत्ता अपराधी जी को भागने का मोका मिल गया ....मजेदार बात तो यह है के इसकी जानकारी राजस्थान के प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष ...मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत और कई वरिष्ठ नेताओं को है जो भी पुलिस में कार्यवाही हो इसके प्रयासों में पत्रव्यवहार कर रहे है लेकिन पुलिस है के मानती ही नहीं कहती है अपराध कोटा का नहीं अजमेर का है और नतीजा यह है के सरकार कोंग्रेस की मान मर्दन कोंग्रेस के नेताओं को कोटा में लगाई गयी पुलिस कोंग्रेस सरकार की लेकिन कोंग्रेस के नेताओं का अपमान करने वालों के खिलाफ संग्ये अपराध होने पर भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है और शिकायत कभी प्रदेश कोंग्रेस कार्यालय तो कभी ..जनभाव अभियोग कार्यालय तो कभी मुख्यमंत्री कार्यालय में ही चक्कर काट रही है ..एक तरफ तो ममता की सरकार है जिसने एक पल एक क्षण में ऐसे अपराधी को सबक सिखाकर यह साबित कर दिया है के किसी भी अपराधी को अपराध करने पर दबोचना आसान है और एक हमारी राजस्थान पुलिस जो राहुल गाँधी मनमोहन सिंह पी चिदम्बरम जेसे नेताओं का मानमर्दन करने वाले अपराधी को पकड़ने की जगह अपनी सारी ताकत इस मामले में झोंक रही है के मुकदमा केसे दर्ज करने से बचा जाए और हमारी सरकार हमारे राजस्थान के कोंग्रेसी नेता ऐसे भोले हैं के जो कोटा पुलिस ने कहा उसे गेर्क़नुनी कथन होने पर भी सच मानकर सब्र करके बेठ गए है ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

4 टिप्‍पणियां:

  1. कमाल कर रहे हैं आप!
    क्या ममता का कोई कार्टून पहली बार छपा है?और जब उस कार्टून में कुछ आपत्तिजनक था ही नहीं तो किस आधार पर आप इस गिरफ्तारी को शुभ संकेत मान रहे है?
    रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को हटाने के में ममता बैनर्जी जिस तानाशाही का प्रयोग किया वही इस मामले में भी किया हैं.यह लोकतंत्र के लिहाज से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.प्रेस की आजादी पर हमला हैं.राजनेताओं उनकी अजीबो गरीब बयानबाजियों और नीतियों पर कटाक्ष के लिए व्यंग्य अथवा कार्टून विधा का प्रयोग किया जाता है.ये कोई नई बात नहीं हैं.मुझे अच्छी तरह याद हैं एक बार कलाम साहब ने कहा था कि उन्हें अखबारों में छपने वाले अपने कार्टून बहुत पसंद है.ये बहुत अच्छी कला हैं.
    काश ये नेता लोग कलाम साहब से कुछ सीख ले पाते!

    जवाब देंहटाएं
  2. अकेला साहब मेरी टिप्पणी कहीं नजर नहीं आ रही?

    जवाब देंहटाएं
  3. अकेला साहब,मेरी टिप्पणी कहीं दिखाई नहीं दे रही ?

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...