आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अप्रैल 2012

हाईटेक मोदी से ‘साइबर जंग’ में भी पीछे है कांग्रेस


अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा के चुनावों में अब लगभग 8 महीने का समय ही शेष रह गया है। वैसे तो आम जगह पक्ष-विपक्ष खुलेआम मैदान में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आते हैं। लेकिन गुजरात का माहौल कुछ दूसरी तरह का है। दरअसल यहां पर राजनीतिज्ञों ने फिलहाल इंटरनेट को अपना हथियार बना रखा है। इन दिनों गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके विरोधियों के बीच जमकर साइबर जंग छिड़ी हुई है।
एक तरफ मोदी सरकार द्वारा फेसबुक, ट्विटर, ब्लॉग और ई-मेल के जरिए अधिक से अधिक संख्या में युवाओं का जोड़ने का अभियान चल रहा है तो दूसरी तरफ मोदी के विपक्षी भी उन्हें लोगों की नजर में कुख्यात साबित करने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का आईटी सेल पिछले कुछ दिनों से एक्टिव हो गया है जो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक इसी काम में लगा रहता है। कांग्रेस की इस ‘साइबर आर्मी’ के सेनापति हैं गुजरात कांग्रेस प्रमुख अजरुन मोढवाडिया।



सोशल नेटवर्किग साइट बनी रण मैदान

मोदी के विरोधियों विशेषकर कांग्रेस द्वारा मोदी को ‘इंटरनेट मेनिप्युलेटर’ ठहराया जा रहा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से मोदी जबर्दस्त तरीके से इंटरनेट की दुनिया में छाए हुए हैं। इसीलिए कांग्रेस भी साइबर जंग में पीछे नहीं रहना चाहती। कांग्रेस समझ चुकी है कि मोदी को पराजित करना इतना आसान नहीं, क्योंकि गुजरात मंे मोदी की छवि जनमानस के अंतर्मन पर गहरे रूप से बनी हुई है। इसलिए कांग्रेस छोटे-मोटे मुद्दों को हथियार बनाकर उन्हें खलनायक सिद्ध करने के प्रयासों में लगी हुई है।
इसी के चलते अजरुन मोढवाडिया की अध्यक्षता में साइबर सेल बनाई गई है, जो सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक काम करती है। इस सेल को साइबर दुनिया में मोदी के बढ़ते वर्चस्व को टक्कर देने का काम सौंपा गया है।
हालांकि इस मामले में भी कांग्रेसी मोदी से पीछे ही हैं, क्योंकि इंटरनेट, सोशल नेटवर्किग साइट पर मोदी बहुत पहले से ही एक्टिव रहे हैं और उनके समर्थकों की संख्या लाखों में है। अब देखने वाली बात है कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में यह ‘साइबर वार’ किस तरह की भूमिका निभा पाता है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...