आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अप्रैल 2012

दोस्तों कहते है के माँ के पेरों के नीचे जन्नत होती है ..और आज यह साबित कर दिखाया है कोटा के तीन सपूतों ने ..सिटी होस्पिटल का विज्ञाननगर में उद्घाटन

दोस्तों कहते है के माँ के पेरों के नीचे जन्नत होती है ..और आज यह साबित कर दिखाया है कोटा के तीन सपूतों ने ..बात है एक निजी सिटी अस्पताल के उदघाटन समारोह की ................जी हाँ दोस्तों राजस्थान के कोटा के विज्ञाननगर इलाके में तीन डोक्टर दोस्तों ने एक निजी चिक्तिसालय सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खोलने का मानस बनाया ..गरीबों और बीपीएल परिवारों के लियें फ़ीस का अलग टेरिफ रखा गया ..किसी भी नयी चीज़ के शुभारम्भ के पहले लोग किसी वी आई पीई या मंत्री को तलाशते हैं लेकिन डोक्टर रहीम ...डोक्टर रियाज़ और अल्फ्लाह के भाई रफीक बेलिय्म ने इस चिकित्सालय का उदघाटन अपनी माता श्रीओं से करवाकर सभी को चोका दिया ......डोक्टर रहीम की अम्मी जीनत निशा .....डोक्टर रियाज़ की अम्मी बशीरन ....भाई रफ़ीक बेलिय्म की अम्मी मेहरुन्निसा जब इस अस्पताल का संयुक्त रूप से फीता काट रही थीं तो उनकी आँखों में अपने बेटों पर नाज़ साफ़ नज़र आ रहा था ..उनकी दुआएं अपने बेटों की कामयाबी के लियें बेहिसाब थी ...इस अनोखे और व्यवहारिक उद्घाटन समारोह को देख कर लोग कहते रहे खुदा का शुक्र है के इस कलियुग में भी माँ के खिदमतगार ..माँ के शुक्रगुजार लोगों की कमी नहीं है जो आज भी इस कलियुग में अपनी माँ के पेरों के नीचे ही जन्नत तलाश रहे है और सभी की एक साथ दुआएं थीं के खुदा इस अस्पताल को लोगों के लियें जन्नत बनाये और हर मरीज़ को यहाँ शिफा मिले इस अस्पताल की कामयाबी पुरे कोटा में ही नहीं बलके राजस्थान में नम्बर वन हो और इस दुआ पर सब आमीन आमीन कहते रहे ...................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...