आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अप्रैल 2012

कांग्रेस के लिए कुर्बान होना चाहते हैं 4 कैबिनेट मंत्री!

नई दिल्‍ली. कांग्रेस पार्टी में फिर से जान फूंकने के लिए सरकार के चार वरिष्ठ मंत्री पद छोड़ना चाहते हैं। हालांकि, कांग्रेस अभी तक इससे इंकार कर रही है।

वहीं, माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कैबिनेट से चार मंत्रियों को निकाल कर उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी सौंप सकती हैं। यह फैसला वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया जा रहा है।

हालांकि, इस मामले पर कांग्रेस का कोई भी नेता मुंह खोलने को तैयार नहीं है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात करने से इंकार करते हुए कहा कि इस मामले में पार्टी से पूछिए। वहीं, प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ऐसी खबरों से इंकार करते हुए कहते हैं कि मैंने कोई चिट्ठी नहीं लिखी है। जबकि, सलमान खुर्शीद ने कहा कि पार्टी ही सरकार बनाती है। पार्टी जो भी कहे उस भूमिका के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरी कतार के नेताओं का अपने शीर्ष नेतृत्व से संवाद हमेशा बना रहता है लेकिन यह अंदरूनी संवाद है ।

समाचार चैनलों में आ रही खबरों के मुताबिक, कांग्रेस के 4 केंद्रीय मंत्रियों ने मंत्री पद छोड़ने की इच्छा जताई है। ये मंत्री हैं जयराम रमेश, वायलार रवि, गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद। इन चारों ने पहले सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी। कहा जा रहा है कि 4 केंद्रीय मंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर मंत्री पद छोड़ने की इच्छा जताई है।

यूपी सहित 5 राज्यों के चुनावों और फिर इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में कांग्रेस को करारी हार मिली है। ऐसे में सोनिया गांधी चाहती हैं कि संगठन 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों तक पार्टी और सशक्त बनकर सामने आए। सोनिया की इसी इच्छा को देखते हुए इन 4 मंत्रियों ने मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने की मंशा जताई है।

इस पूरे गठबंधन को सलमान खुर्शीद के उस पत्र से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जो उन्होंने उप्र विधानसभा चुनाव की हार की बाद सोनिया को लिखा था। इस पत्र में उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। यह पत्र मार्च में लिखा गया था।

कांग्रेसी सूत्रों के अनुसार, व्यालार रवि को आंध प्रदेश में भेजा जा सकता है। जबकि गुलाम नबी आजाद को जम्मू व कश्मीर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, छिटपुट बदलावों को छोड़ दें तो किसी भी बड़े बदलाव के लिए सरकार बजट सत्र समाप्त होने का इंतजार करेगी।

दूसरी ओर, मंगलवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर एक उच्चस्तरीय मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, प्रणब मुखर्जी, पी. चिदंबरम जैसे दिग्गज कांग्रेसी शामिल हुए। हालांकि, नारायण सामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि संसद की रणनीति को लेकर बैठक बुलाई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...