आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 मार्च 2012

शिक्षा माफिया देश को लुटेरे उत्पाद कर दे रहा है ...........लाखों की फ़ीस वसूली के चक्कर में मामला बिगड़ रहा है

दोस्तों और छोटे बढ़े बच्चों के अभिभावकों आपका दर्द सरकार नहीं जानती ..सुप्रीमकोर्ट और देश की संसद नहीं जानती ...देश के पूंजीपति नहीं जानते सब देखते है लेकिन कोई मानता ही नहीं ..एक तरफ तो संविधान की भावना और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत बच्चों पर स्कुल के बसते का बोझ है दूसरी तरफ अभिभावकों पर हजारों हजार की फ़ीस का बेमतलब का बोझ है ......स्कूलों के खुलने का वक्त आया ..परिक्षाए खत्म हुईं ..नये एडमिशन शुरू हुए और शिक्षा माफिया की आर्थिक लूट शुरू हो गयी है ...सब जानते है के देश में निजी शिक्षा के नाम पर यह स्कुल करोड़ों अरबों की सरकारी ज़मीं पर सुविधाएँ लेकर करोड़ों अरबों की बिल्डिंग बना कर बेठे है ..बच्चों की फ़ीस से ही यह लोग बिल्डिंग बनाते है ....लाखों करोड़ों के अपने वातानुकूलित चेम्बर बनाते है और बेमतलब की बच्चों से मनमानी फ़ीस वसूलते है .सी बी एस सी के स्कुल जिन को नियंत्रित करने के लियें स्थानीय स्तर पर जिला अधिअकरी नहीं है वहां तो यह लूट चरम सीमा पर है ...सी बी एस सी स्कूलों की लूट से सभी दुखी है ..कई लोग तो ऐसे है के दर्जनों जगह अपने स्कूल खोल कर बेठे है और स्कूलों में शिक्षा स्तर का जरा भी ध्यान नहीं है हो भी क्यूँ दसवी तक पास होना जरूरी नहीं बाद में कोचिंग के नाम पर शिक्षा का भार हो जाता है स्कुल में तो सिर्फ हाजरी हां फर्जी हाजरी लगाने के पचास हजार से एक लाख रूपये फ़ीस के लियें जाते है ..यह घोटाला यह गबन स्कूलों में लगातार चल रहा है ......बच्चा कोचिंग में हाजरी स्कुल में है .....फ़ीस में ..बस में ..किताबों के कमीशन में .....विशेष शुल्क में ...एनवल फंक्शन में ....युनिफोर्म में ..पिकनिक में ..कार्यक्रमों में सभी में तो स्कूलों की लूट है जो कल कंगाल था निजी स्कुल खोल कर आज करोड़ पति है ..इतनी फ़ीस लेने के बाद भी स्कुल में अप्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा पढाई ..बच्चों के साथ दुर्व्यवहार ..उन्हें पीने के पानी ..आवश्यक सुविधाओं का अभाव .....स्कूलों में रंगरेलियों की शिकायतें आम है और जनाब दो कोडी के लोग जो स्कुल के संचालक बने है वोह अभिभावकों को घंटो वातानुकूलित चेम्बर में बेठ कर इन्तिज़ार करवाते है टीचरों का व्यवहार सही नहीं है ..............यह हाल केवल कोटा ..राजस्थान ..दिल्ली ..मुम्बई के स्कूलों का नहीं देश के हर स्कुल का हर गली मोहल्ले के स्कूलों की हालत यही बंटी जा रही है ..सरकार ने काभी भी स्कूलों के इन हालातों पर शिकंजा नहीं कसा है कभी जनता ..अभिभावक और बच्चों के दर्द को नहीं समझा है ऐसे में इस देश की काय कल्प केसे होगी इस देश में तो बच्चा अगर लूट कर पढ़ेगा बच्चे को शिक्षा माफिया शिक्षा देगा तो घोटालेबाज डोक्टर .....घोतालेबाज़ इंजीनियर ...घोतालेबाज़ अधिकारी कर्मचारी ..घोतालेबाज़ नेता ही देश को मिलेंगे क्योंकि जिस बच्चे और अभिभावक का स्कूलों ने खून चूस चूस कर पीया है उसके बदले वोह जनता से ही तो निकालेंगे ,,,,श्री श्री रविन्द्र जी महाराज का क्या कहना वोह तो इस शिक्षा माफिया के दलाल निकले आज डोक्टर मरीज़ को लुटता है ...आज न्यायालयों में इन्साफ नहीं मिलने की शिकायते हैं ..संसद में रिश्वतखोरी है ...सेना में रिश्वत खोरी भ्रष्टाचार .....सडकों पर लूट ....जो भी अराजकता है वोह सब इसी शिक्षा व्यवस्था की लूट हा पहले स्कूलों में नेतिक शिक्षा मिलती थी आज स्कूलों में व्यापारीकरण का पाठ पढाया जाता है लेकिन इस सच को सब जानकार भी इस देश का बेड़ा गर्क होने से बचा नहीं पा रहे हैं खुदा खेर करे और अल्लाह देश की संसद में बेठे लोगों को इस मामले पर विचार कर इसे सूधारने की नेक हिदायत दे .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...