आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 मार्च 2012

हंगामा है बरपा थोड़ी से जो सच्चाई उजागर कर दी है ...

दोस्तों इन दिनों रक्षा मामलों को लेकर भारत सरकार और उसके मंत्री सुर्ख़ियों में हैं ..कहते है के सच बोला तो तुम भी निकाले जाओगे और जेसे ही रक्षा मामलों का सच सामने आने लगा .कोंग्रेस गठबंधन के चमचे कहने लगे के थल सेना अद्यक्ष जो सच बोलता है उसे वक्त से पहले ही बर्खास्त कर दो ..शायद इन लोगों ने देश का संविधान देश का सेनिक कानून नहीं पढ़ा है ..आज देश में जो कुछ भी चल रहा है वोह देश के लिए घातक है ...........देश में जो परिस्थितियाँ पैदा हुई है के एक तरफ तो देश का अधिकतम बजट रक्षा मामलों को समर्पित रहता है और उसका पूरा उपयोग रहता है लेकिन जो स्थिति जनरल वी के सिंह ने बताइए वोह अफसोसनाक है .......हालत बिगड़े हुए है ....अब कमसे कम पिछले पांच सालों में सेना को कितना बजट मिला और वोह बजट कहां कहां खरीद फरोख्त में खर्च हुआ इसकी जांच और भोतिक सत्यापन तो हो ही जाना चाहिए हर बार सेना में भ्रष्टाचार की बात उठती है लेकिन कुछ लोग सेनिकों के मनोबल गिरने की बात कहकर इस मामले को दबा देते है ....आज देश के हालात ऐसे हो गये है के देश में हर हाल में पिछले पांच सालों के खरीद फरोख्त और सभी खरीद की गयी चीजों का भोतिक सत्यापन कर लेना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए अगर कुछ घोटाले निकले तो दोषी को तो सजा मिलना ही चाहिए ..........जनरल वीके सिंह ने प्रधानमन्त्री जी को बजट के पहले पत्र लिखा और जब पत्र लिखा तो उनकी मंशा रक्षा मामलों को अतिरिक्त धन देने की रही होगी लेकिन यह पत्र लिक हो गया और देश के सामने सच आ गया ..सच क्या आया नेता बोखला उठे जब जब भी किसी नेता की हठधर्मिता या अंदरूनी भ्रष्ट्राचार के मामले में कोई बात होती है तो चोर चोर मोसेरे भाई की तरह सभी पार्टी के नेता एक होकर उस सच बोलने वाले का जीना दुश्वार कर देते है .चाहे अन्ना हो .......चाहे टी ऍन शेषन हो सभी को सरकार ने एक राय होकर हराने की कोशिश की है लेकिन सांच को आंच नहीं अभी भी अगर जनरल की चिट्ठी को गंभीरता से लेकर पिछले पांच साल के आवंटित बजट और उनको कहाँ किस मद में खरीद फरोख्त में खर्च क्या उसका भोतिक सत्यापन करवाया जाए तो ना जाने कितने फोजी और कितने जनप्रतिनिधि सलाखों के पीछे हो सकते है ....................लेकिन यहाँ तो हंगामा है बरपा थोड़ी से जो सच्चाई उजागर कर दी है ..अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...