आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 मार्च 2012

मंत्रीजी को कीचड़ में उतार, उनके कपड़े को किया दागदार!



सीकर.शहर के मोचीवाड़ा में शुक्रवार सुबह शहर विधायक व उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जलभराव की समस्या से आक्रोशित भीड़ ने करीब एक घंटे तक मंत्री को घेरे रखा। उनसे हाथापाई की गई। मंत्री को गाड़ी रुकवाकर पानी के बीच ही उतार लिया गया। इससे पारीक के कपड़े कीचड़ से सन गए। पथराव कर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया।

करीब 40 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस और मंत्री के समर्थकों ने उन्हें बमुश्किल बाहर निकाला। बाद में उन्हें पुलिस की जीप से आवास तक पहुंचाया गया। घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इस पर नाराज उनके परिजनों ने शहर कोतवाली पर प्रदर्शन किया। उधर, मंत्री ने मामले में माकपा का हाथ बताया है।

मंत्री को कीचड़ में उतारा

मामला सुबह करीब 9 बजे का है। जैसलमेर में सड़क हादसे में मारे गए सीकर के सात युवकों में से चार के शव अंतिम संस्कार के लिए बुच्याणी श्मशान घाट लाए गए थे। श्मशान घाट के सामने पानी भरा था। लोगों को कीचड़ से गुजरना पड़ रहा था। इस बीच, माकपा विधायक अमराराम वहां पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध किया। कुछ देर बाद वे श्मशान घाट के अंदर चले गए। तभी उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक निजी गाड़ी में वहां पहुंचे।
श्मशान घाट के बाहर भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया और नारेबाजी की। भीड़ ने कार रुकवा ली और पारीक को पानी के बीच उतार लिया। भाजपा पार्षद रामावतार सांखला ने मंत्री से मारपीट की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हाथ पकड़ लिया। जैसे-तैसे पारीक अंत्येष्टि स्थल पहुंचे। वहां भीड़ ने पारीक को घेर लिया। पुलिस ने पारीक को अपनी जीप में घर पहुंचाया। बाद में कलेक्टर व एसपी मंत्री के घर गए।

यह जनता का आक्रोश नहीं, बल्कि राजनीति है : पारीक

"यह सुनियोजित षड्यंत्र है। जिस सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, उसके टेंडर हो चुके हैं। काम शीघ्र ही शुरू होने वाला है। माकपा विधायक अमराराम की इसमें शह है। यह जनता का आक्रोश नहीं, बल्कि राजनीति हुई है। कार्रवाई को लेकर इतना ही कहना है कि जिन्होंने यह किया है उन्हें सद्बुद्धि मिले। बदसलूकी करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।"

-राजेंद्र पारीक, उद्योग मंत्री
मामला सुबह करीब 9 बजे का है। जैसलमेर में सड़क हादसे में मारे गए सीकर के सात युवकों में से चार के शव अंतिम संस्कार के लिए बुच्याणी श्मशान घाट लाए गए थे। श्मशान घाट के सामने पानी भरा था। लोगों को कीचड़ से गुजरना पड़ रहा था। इस बीच, माकपा विधायक अमराराम वहां पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध किया। कुछ देर बाद वे श्मशान घाट के अंदर चले गए। तभी उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक निजी गाड़ी में वहां पहुंचे।

श्मशान घाट के बाहर भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया और नारेबाजी की। भीड़ ने कार रुकवा ली और पारीक को पानी के बीच उतार लिया। भाजपा पार्षद रामावतार सांखला ने मंत्री से मारपीट की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हाथ पकड़ लिया। जैसे-तैसे पारीक अंत्येष्टि स्थल पहुंचे। वहां भीड़ ने पारीक को घेर लिया। पुलिस ने पारीक को अपनी जीप में घर पहुंचाया।









1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...