आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 फ़रवरी 2012

भारत का एक ऐसा गांव जो कभी अंधेरे में नहीं डूबेगा


कुल्लू.अब प्राचीन लोकतंत्र वाला मलाणा कभी भी अंधेरे में नहीं डूबेगा क्योंकि गांव को दूधिया रोशनी से जगमगाने की योजना बनाई गई है। मलाणा गांव में सोलर लाइटें लगाने की योजना है। इसमें से कुछ सोलर लाइटें लगाई गई हैं और इसके अलावा और भी सोलर लाइटें लगाने की योजना है।

14 सोलर लाइटें लगाई जा चुकी हैं। अब जहां और लाइटों की आवश्यकता होगी वहां और सोलर लाइटें लगाने का प्रावधान है। इससे मलाणा गांव कभी भी अंधेरे में नहीं डूबेगा। चाहे सर्दी का मौसम हो या फिर भारी बरसात का समय हर रात को मलाणा दुधिया रोशनी में नहाता नजर आएगा।

हालांकि भारी बर्फबारी के चलते मलाणा गांव हर बार अंधेरे में डूब जाता है। बरसात में भी बिजली की लाइनें टूटने के कारण अंधेरे में डूबता है। लेकिन अब सोलर लाइटें लगने से यह गांव कभी अंधेरे में डूबता नजर नहीं आएगा।

गांव में बिजली जाने से गांववासियों को अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है लेकिन सोलर लाइटें लगने से उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि अब तक इन सोलर लाइटों पर करीब साढ़े तीन लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसके लिए लाडा ने धन खर्च किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...