आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 फ़रवरी 2012

अरविन्द केजरीवाल का वोटर लिस्ट से नाम गायब ..चुनाव आयोग हा हा हा हा

दोस्तों पिछले दिनों अरविन्द केजरीवाल जो टीम अन्ना के सदस्य के रूप में प्रमुखता बना चुके हैं उन्होंने सांसदों को चोर लुटेरा बलात्कारी कहकर प्रमाणित सनसनी फेला दी थी ..और इसी के साथ मतदाता जो माई बाप होते हैं उनके दिल में सिर्फ एक ही बात थी के ऐसे लोगों को संसद में भेजने के लियें वोह खुद ज़िम्मेदार है क्योंकि देश के लोगों के मन में दिल में राष्ट्रवाद तो कुछ बचा नहीं बस धर्म ..पार्टी ..भाईसाहब और मोका परस्ती नतीजन लोकतंत्र में चुनाव के परिणाम दुखद आते है और देश खून के आंसू रोता रहता है ..यह तो हमारे चुनाव की बात हुई लेकिन रही सही कसर चुँव आयोग भी पूरी कर देता है वोह अपने कर्तव्यों को सही ढंग से अंजाम नहीं दे रहा है .चुनाव आयोग जो लगातार दादागिरी कर देश में मतदाता सूचियों और पहचान पत्रों का काम करता रहता है ..उसके पास कर्मचारी होते है बजट होता है अधिकार होते है अधिकारी होते है लेकिन जब जब चुनाव आते है चुनाव में गड़बड़ियाँ ..फर्जी मतदाता सूचिया .दोहरी मतदाता सूचि को आम शिकायते रहती है कुछ के नाम डबल होते है तो कुछ के नाम होते ही नहीं ..मतदान नहीं करना पाप है लेकिन मतदाता सूचि से नाम कट जाना तो चुनाव आयोग और सम्बन्धित कर्मचारी के विरुद्ध आपरवाही का गम्भीर सबूत है ..तो दोस्तों प्रधानमन्त्री जी चाहे मतदाता सूचि में नामा नहीं होने के बाद वोट नहीं डालें कोई बात नहीं .राजस्थान के सी पी जोशी की पत्नी वोट नहीं डालकर खुद के पति को ही एक वोट से हारता देख कर हेरान हो कोई बात नहीं लेकिन अरविन्द केजरीवाल जो देश को एक दिशा देने का दावा कर रहे है देश में वोट डालने की अनिवार्यता पर जोर दे रहे है वही केजरीवाल अपने नाम को मतदाता सूचि में जुडवाने में नाकाम से दिखे तो उनके लीयें भी कलंक की बात है और चुनाव आयोग के लियें तो शर्मसार करने वाली बात है ............... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...