तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 फ़रवरी 2012
चाहे आधी रोटी खाना पढ़ जाए लेकिन अपने बच्चों को जरुर पढ़ायें ..मोलाना फजले हक
चाहे आधी रोटी खाना पढ़ जाए लेकिन अपने बच्चों को जरुर पढ़ायें ..ऐसा करने पर ही मुस्लिम समाज में और देश में खुशहाली आ सकेगी ............यह उदगार प्रकट करते हुए कोटा जिले की सांगोद तहसील में आज आयोजित एक सम्मान समारोह में बोलते हुए राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मोलाना फजले हक ने कहा के समाज में जो अँधेरा है वोह इल्म की रौशनी से ही दूर हो सकता है और इसके लियें मज़हबी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम की क ख ग भी सीखना पढ़ेगी ..मोलाना फजले हक के सम्मान में आज सांगोद जिला वक्फ कमेटी ..नगर पालिका सनागोद ..कोग्रेस ब्लोक कार्यकारिणी और अंजुमन सहित अनेक संस्थाओं ने एक भव्य समारोह का आयोजन रखा गया था ....कार्यक्रम में बोलते हुए मोलाना फजले हक ने कहा के देश के मुसलमानों के साथ मेरा एक ही नारा है के वोह चाहे आधी रोटी खाकर अपना गुज़ारा करे लेकिन अपने बच्चों को तालीम जरुर दे ऐसा करने पर ही वोह देश और समाज के साथ कदम से कदम चलाकर चल सकेंगे ..मोलाना ने कहा के देश में कुछ साम्प्रदायिक ताकतें बच्चों और युवाओं के हाथ में कलम के स्थान पर त्रिशूल थमा कर देश का माहोल बिगाड़ने की साजिस रचती है लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक ऐसे विकासवादी लीडर है जो बच्चों के हाथों में कलम थमाकर देश के मुस्तकबिल को रोशन करने का सपना देख रहे है और इसीलियें उन्होंने मदरसों को कई सुविधाएँ दी हैं ...मोलाना ने कहा के लोग कहते है के मदरसों में आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन इसे दिल से मत लगाओ ...उन्होंने कहा के मदरसों में अब छब्बीस जनवरी को तिरंगा फेहराया जाता है वहां बच्चों को सरकार के रीती नियमों से सरकार द्वारा निर्धारित सिलेबस से पढ़ाया जाता है और अगर अभी भी कोई मदरसों में आतंकवाद की बात करता है तो फिर तो राजस्थान के ही नहीं सारे राजस्थान में आतंकवाद पनपने के आरोप लगना चाहिए ..उन्होंने कहा के इल्म और तालीम हमे अपने पेरों पर खड़ा कर देश के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलने की ताकत देता है ..उन्होंने कहा के मदरसे ही थे जिन्होंने देश के गद्दारों और दुश्मनों के खिलाफ जिहाद के फतवे जारी कर मुसलमानों को आज़ादी की लड़ाई लड़ने के लियें तय्यार किया था और इसी मदरसे के जज्बे से लोग आज़ादी की लड़ाई में शामिल हुए शहीद हुए मुकाबले से लड़े और नतीजा आज आज़ाद भारत हमारे सामने है ..मोलाना फजले हक ने कहा के हाल ही में विधवा और परित्यक्ताओं को नियुक्ति दी जा रही है और जल्दी ही खाली पढ़े पदों पर सभी पेराटिचारों को नियुक्त कर दिया जायेगा ...कार्यक्रम का आयोजन जिला वक्फ कमेटी सांगोद के प्रभारी असलम अंसारी ने किया था जबकि अल्पसंख्यक अधिकार रोनक खान ने भी समारोह को सम्बोधित किया समारोह में जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष अज़ीज़ अंसारी ..अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के एजाज़ उर्फ़ अज्जू भाई ....कथुन नगर पालिका के चेयरमेन नसरुद्दीन अंसारी ..वक्फ कमेटी के नायब सदर अख्तर खान अकेला एडवोकेट ....सदस्य शाहिद मुल्तानी ..जमील कादरी भी शामिल थे जबकि कार्यक्रम को उप खंड मजिस्ट्रेट अम्बिका दत्त चतुर्वेदी ने भी सम्बोधित किया ..इसके पूर्व मोलाना फजले हक का काफिला मंडाना और कनवास होते हुए सांगोद पहुंचा जहाँ उनका ऐतिहासिक सेकड़ों लोगों ने स्वागत किया और बेंड बाजे के साथ उनके सम्मान में स्वागत जुलुस निकाल कर उनका अभिवादन किया ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)