तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 जनवरी 2012
टार्गेट फिफ्टीन को लेकर अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट का अभियान कोटा में १९ से
टार्गेट फिफ्टीन को लेकर अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट का अभियान कोटा में १९ से सम्भाग स्तर पर शुरू होगा जिसमे अल्पसंख्यक मामलों को लेकर अधिकारीयों को दिए गये टार्गेट पूरा नहीं करने के मामले में और अल्पसंख्यकों के काम अनावश्यक अटकाने वाले अधिकारीयों से जवाब तलब होगा ..............उक्त निर्णय आज यहाँ कोटा में आयोजित अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के नव वर्ष स्नेह मिलन और चिन्तन शिविर में फ्रंट के अध्यक्ष एजाज़ अहमद अज्जू भाई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया ..कोटा में आज आयोजित फ्रंट के शिविर में संयोजक अख्तर खान अकेला ने बताया के केंद्र और राज्य सरकार ने पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यकों को विभिन्न मामलों में विशेष योजनाओं की सुविधाएं दी है साथ ही .राजस्थान सरकार ने सभी योजनाओं में विभाग्यध्य्क्षों को पन्द्रह फीसदी अल्पसंख्यकों को लाभ देने के भी निर्देश दिए हैं ......अख्तर खान अकेला ने आंकड़ों पर ध्यान दिलाते हुए बताया के कोटा में महिला विकास ग्रामीण अभिकरण सहित विभिन्न ऋण योजनाओं और अन्य योजनाओं में टार्गेट फिफ्टीन की पूर्ति नहीं की गयी है यहाँ तक के पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रमों में भी विशेष उपलब्धि नहीं दिखाई गयी है ............. बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एजाज अहमद ने कहा के अल्पसंख्यक मामलात विभाग की तरफ से कोटा में स्वीक्रत हज डेस्क में कोटा वक्फ कमेटी नोडल एजेंसी बन कर सम्पूर्ण सहयोग करेगी जबकि रोज़गार के लियें ..शेक्षणिक ऋण और छात्र्वर्त्तियों के लियें ..उर्दू जुबां के उत्थान ..मदरसों के आधुनिकीकरण के लियें जिला उद्ध्योग विभाग से आयोजित प्रशिक्षण शिविर के लियें कम्प्यूटर प्रशिक्षण और अन्य सभी योजनाओं के लियें फ्रंट के पदाधिकारी और इनके द्वारा नियुक्त कर्मचारी कोटा सहित सभी जिलों में जाकर जाग्रति अभियान चलाएंगे और सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ क्षेत्रीय अल्पसंख्यक समस्याओं को अधिकारीयों को लिखित में देंगे और फिर अगर समय बद्ध कार्यक्रम के तहत उन शिकायतों पर विचार नहीं किया जाता है तो राज्यसरकार में तेनात मंत्रियों ..अयोगों के अध्यक्षों से ऐसे अधिकारीयों की शिकायत की जायेगी ताके उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करवाई जा सके .......... कार्यक्रम में बोलते हुए फ्रंट के उपाध्यक्ष पूर्व नगरपालिका चेयरमेन केथुन नसरुद्दीन अंसारी ने कहा के आज अल्पसंख्यकों को सुविधाएँ देने वाले कार्यालयों में भी कोटा सहित अन्य जिलों में पर्याप्त स्टाफ और भवन की व्यवस्था नहीं है उन्होंने कहा के कोटा के कार्यालय में अल्पसंख्यक आवेदकों के बेठने के स्थान की बात तो दूर कर्मचारियों के बेठने की भी व्यवस्था नहीं है यही हाल अन्य जिलों का भी है उन्होंने कहा के सभी जिलों में कार्यालय व्यस्थित रूप से अपना कार्य करें और पीड़ित आवेदकों तक सभी योजनाओं का लाभ प्रचार प्रसार कर पहुंचाए इस पर विशेष निगरानी की जरूरत है .........कार्यक्रम में बोलते हुए जिला वक्फ कमेटी कोटा के चेयरमेन हाजी अज़ीज़ अंसारी ने कहा के अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट को कार्यालय के लिए वक्फ कमेटी जगह उपलब्ध कराएगी उन्होंने कहा के आगामी १९ जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम की त्य्यारियों के लियें कोटा , बूंदी, बारां ,झालावाड की सभी वक्फ कमेटियों मदरसा को ओर्दिनेटरों , मस्जिद कमेटियों ..समाज की तंजीमों को इसकी सुचना दे दी गयी है इस कार्यक्रम की सरपरस्ती के लियें शहर काजी अनवर अहमद का नाम प्रस्तावित किया गया जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया .....बैठक में फ्रंट का विस्तार करते हुए कोमरेड करीम , अब्दुल सलाम जर्रा ... रईस अहमद अनंतपुरा ...अरब अली अफगान ....बशीर अहमद ...को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया .... बैठक में मुस्लिम माइनिरिती फ्रंट ..मोमिन कोंफ्रेंस ॥ फातेहान । ॥ अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी ..सलमान पंचायत..राहीन पंचायत ... आल मुस्लिम संघ ..अंसारी वेलफेयर सोसाइटी ..ब्राद्राने कुरैशी .....अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी ..सभी मुस्लिम पार्षद जिला परिषद सदस्य .पंच ..सरपंच ..सर्वोदय स्कुल के हाजी गफ्फार मिर्ज़ा ..सहारा स्कुल के लियाकत अंसारी ..चिल्ड्रन स्कुल के शफी खान ..कोंग्रेस के प्रदेश महासचिव डोक्टर जफर ॥ हाजी बुन्दू ..इरफ़ान गोरी ..कोमरेड गफ्फार सदर अंजुमन भीमगंज मंडी ॥ हशमत अली ..... अब्दुल रजाक बाबा ...अब्दुल माजिद विज्ञान नगर ..वफाती खान ..अब्दुल सलाम अंसारी सहित सभी मुस्लिम तंजीमों अन्जुमानों समितियों मदरसा समितियों अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ को आयोजन समिति में लेने का निर्णय लिया गया ...... फ्रंट के अध्यक्ष एजाज़ खान ने बताया के इस सम्बन्ध में शीघ्र ही आयोजन समिति से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित कर फ्रंट का विस्तार भी किया जाएगा .............. अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
I wanted to thank you for this great post!! I enjoyed every little bit of it, I have you bookmarked and waiting for all the new stuff you post.
जवाब देंहटाएंAMC Eagle AC Compressor"