आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 जनवरी 2012

भ्रष्टाचार के घटाटोप अँधेरे में एक रौशनी की किरण को हमे सर्चलाईट बनाना है ..वोह बीमार है तो क्या हमे भी तो कुछ करना है

अभी हाल ही में मिडिया और फेस बुक सहित सोशल साईट पर अन्ना की बिमारी और दिग्विजय सिंह का आर एस एस नेताओं के साथ फोटू को लेकर काफी गर्म गर्म खबरें है ...लोग कहते हैं के अन्ना बीमार है तो अब भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन का क्या होगा ..कुछ कहते हैं के अन्ना का कोंग्रेस से मेच फिक्सिंग है और वोह इसीलियें किनारा कर बेठ गये है तो कुछ आरोप लगाते है के अन्ना अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रचार करते हैं तो जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां भाजपा को नुकसान होने की सम्भावना है और वोह अन्ना नहीं चाहते ..हजार मुंह लाखों बातें ..दिग्विजय सिंह को लोग आर एस एस का समर्थक प्रचारक बता रहे है तो पुश्तेनी पिता के वक्त से दिगिव्जय सिंह को संघ का कार्यकर्ता बताया जा रहा है ॥ दोस्तों एक अन्ना जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम उठाई जान लोकपाल की बात करी और लोकपाल कोंग्रेस का संसद में पेश हुआ जा अधमरा सा घायल सा आज भी सांसदों को कोस रहा है । अकेले अन्ना की ज़िम्मेदारी देश से भ्रष्टाचार खत्म करने की नहीं है कुछ जिम्मेदारियां हमारी भी है और फिर देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के अँधेरे में उनकी यह रौशनी ऊंट के मुंह में ज़रा यानी घटाटोप अंधरे में जीरो वाट का बल्ब है लेकिन दोस्तों एक रौशनी की किरण तो अन्ना ने पैदा की है जिसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्च लाईट हम और आप ही मिलकर बना सकते है अब अगर अन्ना बीमारी या मेच फिक्सिंग की वजह से इस प्रचार में नहीं भी आयें तो चुनाव में हम लोक्न्त्र की बागडोर किस पार्टी और केसे प्रत्याक्षी को दें यह तो हमे ही तय करना होगा ..रहा दिग्विजय सिंह जी के आर एस एस का सवाल तो आर एस एस से ही नर्सिम्मा राव थे और आज भी कोंग्रेस के कई नेता हेमंत बाघेला और दुसरे लोग आर एस एस से जुड़े हैं जिसे कोंग्रेस हाईकमान जानता है तो कोई भी व्यक्ति किसी से भी जुड़ा हो बस देश को बचा कर रखे हमे और क्या चाहिए वरना देश की जनता सरे आम थप्पड़ मारने और टोपी साफा उछलने में भी देरी नहीं करती है .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...