आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जनवरी 2012

चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी चुनाव पूर्व सर्वेक्षण जारी ...आयोग के निर्देश टांय टांय फीस तानी

दोस्तों हाल ही में एक खबर अखबारों में भी पढ़ी और टी वी पर भी देखी उसी खबर पर बढ़े जोर शोर से कुछ गली के लोग चर्चा कर रहे थे उनका कहना था के चुनाव आयोग पगला गया है ..आयोग ने चुनाव पूर्व सर्वेक्षण और उसकी घोषणा पर पाबंदी लगा दी है ....एक ने कहा उससे क्या होगा यह मिडिया वाले यह अख़बार वाले यह टी वी वाले तो चुनाव को जश्न के रूप में मनाते है इन दिनों तो उनके करोड़ों के वारे न्यारे होते है चुनाव आयोग तो पंगु है आज तक चुनाव आयोग ने जिस चीज़ पर रोक लगाई है उसके उलंग्घन पर देश की सम्बधित अदालतों में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है और टी ऍन शेषन के बाद देश में कोई ऐसा माई का लाल चुनाव आयुक्त नहीं आया जिसने कानून और विधि नियमों का उलंग्घन करने वालों को जमीन चटाई हो ............दुसरे ने कहा अरे नहीं भाई इस बार चुनाव आयोग बढ़ा सख्त है वोह मायावती से भी नही डरा कोंग्रेस की शिकायत पर उसके सभी हाथियों की मूर्तियों को चादर से छुप्वा ही दिया ..उसका कहना था के चुनाव आयोग ने सलमान खुर्शीद की भी वाट लगा दी है और विदेश यात्रा के साथ मुस्लिम आरक्षण के बयान पर उन्हें पेशी पर बुलवा लिया ................ में सभी की बातें सुनता रहा सोचता रहा के यह लोग कितने भोले भाले है यह नहीं जानते यह देश आज़ाद है यह नहीं जानते के इस देश का अपना संविधान है जिसका कुछ अंश मात्र भी इस देश में लागू नहीं किया गया है और देश में जो अराजकता के हालात है वोह इसीलियें है के देश में कोई कानून की पालना करवाने वाला नहीं है ...... में घर में घुसा और टीवी खोला तो टी वी पर डंके की चोट पर चुनाव पूर्व सर्वेक्षण प्रसारित हो रहा था कोनसी पार्टी किस राज्य में कितनी सीटें ले जाएगा टीवी बता रहा था मेने सोचा के इस सर्वेक्षण और इस प्रसारण पर तो कल ही चुनाव आयोग ने रोक लगाई थी और आज ही इसका उलंग्घन खुले आम हो रहा है और चुनाव आयोग है के हाथ पर हाथ धरे इस उलंग्घन इस अपराध को देख रहा है और अब तक किसी भी मिडिया कर्मी या टी वी चेनल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है में सोचने लगा के मुझ से ज्यादा जानकार तो बाहर बेठे वोह लोग है जो बिना पढ़े लिखे होने के बाद भी देश की राजनीति पर नज़र रखते है और चुनाव आयोग की असलियत उसकी ओकात जानते है के वोह जो कहता है उसे लागु करवाने और उसके निर्देशों का उलंग्घन करने वालों को दंडित करवाने में अक्षम है .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...