आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जनवरी 2012

सर्दी की ठिठुरन में स्कुल का वक्त बदलने के आदेश भी ठिठुर गये

दोस्तों कोटा में आज ठंड है कल भी ठंड थी और पिछले दो सप्ताह से ठंड के माहोल के कारण यहाँ बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए कलेक्टर जी के निर्देश पर स्कूलों का वक्त बदल दिया गया था .....ऐसा कोटा में ही नहीं पुरे देश और राजस्थान में हुआ था ..स्कूलों का वक्त बुधवार तक था ..प्रशासन सरकार के पास मोसम की जानकारी लेने के लिएँ कई साधन है वोह जानते है के कल केसी सर्दी रहेगी और वेसे भी बुधवार की सर्दी के माहोल ने कोटा सहित सारे राज्य को दहला दिया है ..सर्दी की ठिठुरन के बीच स्कूली बच्चों और माँ बाप को इन्तिज़ार था के कलेक्टर जी हमेशा की तरह से बुधवार के इस वक्त को फिर से आगे कुछ दिनों के लियें बढ़ाएंगे लेकिन सुबह अख़बार देखा तो सामने आया के कलेक्टर जी ने स्कूलों के टाइम के मामले में कोई निर्णय नहीं लिया है ..अजीब प्रशासन अजीब सरकार है सर्दी के कहर में भी संवेदनशीलता नहीं है हो भी केसे उन्हें सर्दी का एहसास तो नहीं होता ..घरों में दफ्तरों में तो सरकारी खर्च पर हीटर है और घर से बाहर आने जाने के लियें पेक एयर कंडिशन करे है तो जनाब गरीबों के बच्चे है इससे सरकार या प्रशासन को क्या लेना देना ...... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...