तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
16 जनवरी 2012
टोंक वक्फ कमेटी के सदर के ऐतिहासिक कार्यक्रम के लियें केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा और वक्फ बोर्ड सदर लियाकत अली ने उनकी पीठ थप थपायी
दोस्तों कल राजस्थान के टोंक में साहिबजादा मोहमद आमद उर्फ़ भय्यु ने कमाल कर दिखाया उन्होंने जिला वक्फ कमेटी टोंक का सदर बनने के बाद टोंक वक्फ जायदाद को अतिक्रमण कारियों से मुक्त करा कर उस पर जनउपयोगी सेवाएं शुरू करने का संकल्प लिया ..............भय्यु भाई ने जो कहा वोह किया जो वायदा किया वोह निभाया और इसी कड़ी में उन्होंने पहले तो एक हवेली को मुक्त करा कर वहां अजीजिया मदरसा आबाद करवाया और फिर मदरसा बोर्ड के चेयरमेन आली जनाब मोलाना फजले हक से मिलकर टोंक में परा टीचर्स के खाली पढ़े पदों को भरवाने और जो आवेदक है उनकी संख्या के आधार पर टोंक जिले को अधिक पर टीचर्स आवंटित करने की मांग की जो मोलाना फजले हक ने टोंक में उर्दू अदब और महिलाओं में शेक्षणिक जाग्रति का जज्बा देख कर स्वीकार करते हुए टोंक में स्वीक्रत पर टीचर्स पदों से बढ़ा कर डेढ़ सो पर टीचर और अतिरिक्त देने की घोषणा कर दी.......... कल टोंक में मोहम्मद आहमद उर्फ़ भय्यु मिया ने ज़िलाव्क्फ़ कमेटी की अपनी टीम की मदद से वक्फ कमेटी की जमीन जो सबिलों की चोकी बढ़े कुए के पास है वहां एक मुसाफिर खाने के निर्माण की संगे बुनियाद राखी इस कार्यक्रम में टोंक के सांसद और केन्द्रीय वित्त मंत्री जनाब नमोनारायण मीणा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सांसद कोष से दस लाख रूपये देने की घोषणा की जबकि टोंक की विधायिका श्रीमती जकिया इनाम ने अपने विधायक कोष से पांच लाख रूपये देने की घोषणा की ..........कार्यक्रम में साहिबजादा इकबाल खान ..युसूफ खान ने भी इस निर्माण में पचास पचास हजार रूपये देने की घोषणा की ..टोंक के कई दानदाताओं ने भी इस निर्माण कार्य में दस दस हज़ार के चेक दिए और भविष्य में भी इस कार्य में उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया .टोंक के इस विशाल कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण ..विधायक श्रीमती जकिया इनाम ..माइनोरिटी कमिशन के अध्यक्ष माहिर आज़ाद .. वक्फ बोर्ड के चेयरमेन लियाकत अली खान ....मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मोलाना फजले हक साहब ....वक्फ बोर्ड के सदस्य और राजस्थान सरकार के विधि परामर्शदाता नासिर अली नकवी ..मुख्य कार्यकारी अधिकारी के एम खान ..सदस्य शोकत अली खान ...ज्ज़िला प्रमुख क्रषि उपज मंदी समिति की चेयरमेन कोंग्रेस के टोंक जिला अध्यक्ष सहित कई दर्जन वी आई पी मोजूद थे ..कार्यक्रम में कोटा ..बूंदी झालावाड जयपुर सवाई माधोपुर सहित कई जिलों से लोग शामिल होने के लियें आये थे .कर्यक्रम की सफलता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है के स्नेह भोज के बाद खुद केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष लियाकत अली ने उनकी पीठ थप थपायी और टोंक के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक करार दिया ..टोंक निवासी भी इस तारीखी कार्यक्रम को देख कर दंग थे और मोहम्मद आहमद उर्फ़ भय्यु सहित पूरी वक्फ कमेटी की टीम को इस कार्यक्रम के लियें बधाई दे रहे थे ..लोगों का कहना था के सारे राजस्थान को और राजस्थान को ही नहीं पुरे हिंदुस्तान को वक्फ सम्पत्ति रख रखाव और विकास के लियें टोंक का मोडल अपना कर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए ................ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)