आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 दिसंबर 2011

केवल दांत देखें और जानिए सामने वाले का कैरेक्टर कैसा है...


ज्योतिष एक शास्त्र है जो व्यक्ति के हाव-भाव और शरीर की बनावट को देखकर ही बता सकता है कि सामने वाला इंसान कैसा है... केवल दांत को ही ध्यान से देखा जाए तो मालुम किया जा सकता है कि किसी व्यक्ति का चरित्र कैसा है, उसका जीवन स्तर कैसा है, उसकी सोच कैसी है...

एक मुस्कान किसी को भी सम्मोहित करने के लिए काफी है। दांत देखकर भी आप सहज ही किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और चरित्र के बारे में अनुमान लगा सकते हैं। मुस्कुराने पर दांत और मसूड़े दिखाई देते हैं जिनसे आप उस व्यक्ति के चरित्र के संबंध में काफी कुछ समझ सकते हैं।
- जिस व्यक्ति के दांत सीधे और सपाट रेखा में होते हैं तो वह व्यक्ति धनवान होता है।
- काले आड़े-तेड़े दांत वाले व्यक्ति अपना हित सोचने वाले होते हैं ऐसे लोग दोहरे स्वभाव के होते है।
- बत्तीस दांत वाले व्यक्ति भाग्यवान होते है और उनकी बोली गई बातें अधिकतर सच होती हैं।
- जिस व्यक्ति के दांत एक दूसरे से अलग-अलग होते हैं तो वह व्यक्ति दूसरों के धन पर ऐश करते हैं।
- जिनके मसूड़े काले होते हैं वो बहुत चतुराई से अपना काम निकालने वाले होते हैं, साथ ही ऐसे लोग झगड़ालु स्वभाव के होते हैं।
- जिन लोगो के दांत टेड़े मेड़े होते हैं, वे खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं, वे हर पल को जीने मे विश्वास करने वाले होते हैं।
- यदि किसी लड़की के दांत के ऊपर दांत है तो वह अपने जीवन साथी को उंगुलियों पर नचाती है।
- जिन स्त्रियों के दांत ऊंचे होते हैं, वे तर्क देने वाले होती हैं इनसे तर्क में जीतना कठिन होता हैं।

3 टिप्‍पणियां:

  1. bakwaas. No authenticity of this article either in science or religious scriptures like Quran.

    जवाब देंहटाएं
  2. बाप रे बाप ! 'बाल की खाल' तो सुना था अब 'दाँत की भी आँत'
    जानकर आनंद आ गया है.

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...