आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 दिसंबर 2011

हसन हुसेन की शहादत मोहर्रम के दिन अल्फ्लाह करेगी रक्तदान

अल्फ्लाह यानी सभी का कल्याण कर भला तो हो भला इसी तर्ज़ पर कोटा में कई वर्षों से समाज कल्याण ..चिकित्सा सेवा ..रक्तदान और शिक्षा प्रचार में लगी समाज सेवी संस्था अल्फ्लाह ने इस साल रिकोर्ड तोड़ कल्याणकारी कार्य किये हैं अल्फ्लाह के अध्यक्ष भाई रफीक बेलियम ने अपने सचिव जनाब सी ऐ इस्लाम कहां और पूरी टीम के साथ मिलकर कोटा सम्भाग के लोगों का दिल जीत लिया है और अपना कारवां बढा कर आज सभी समाज सेवकों और संस्थाओं को अपने साथ लगा लिया है ............. जी हाँ दोस्तों पीड़ित और गरीबों की मदद का अल्फ्लाह कोई भी मोका गवाना नहीं चाहती है और अल्फ्लाह की टीम हर मुस्लिम त्यौहार पर खून की कमी से पीड़ित लोगों की जान बचाने के लियें रक्तदान करती रही है ॥ अल्फ्लाह संस्था की तरफ से इसी क्रम में मोहर्रम योमे अशुरा के दिन चाँद की दस और अंग्रेजी छ तारीख को किशोरपुरा कोटा में एक बहुत बढा रक्तदान शिविर रखने जा रही है वेसे तो अल्फ्लाह के पास चलता फिरता ब्लड बेंक जाकिर रिज़वी मोजूद हैं जो कहीं भी किसी भी मोड़ पर जब भी किसी को खून की अगर जरूरत पढ़ जाये तो वोह हमेशा हाज़िर मिलते हैं ...... दोस्तों सभी जानते है के मोहर्रम के अवसर पर लोग ताजिये निकालते हैं, सबीलें लगाते हैं, शरबत पिलाते है, हलीम खिलाते हैं ,हाय हुसेन हम नहीं थे के नारे लगाते हैं और तो और कई लोग इस शहादत की याद को ताज़ा करने के लियें खुद को तकलीफ देने के लियें पेट हाथ बाजू और पेरों पर आर पार चाकू तलवारें भाले तीर घुसाते हैं लेकिन अलाफ्लाह के लोग जानते हैं के जिंदगी अनमोल है और उनका मानना है के इस अवसर पर शहादत का त्यौहार अपना खुद देकर किसी दुसरे की जिंदगी बचाकर जो आनन्द मिलेगा वोह आनन्द अभूतपूर्व रहेगा और इसीलियें अल्फ्लाह के सेकड़ों कार्यकर्ता इस अवसर पर चलते फिरते कोटा के ब्लड बेंक कहे जाने वाले जाकिर रिज़वी के साथ रक्तदान करेंगे ........ शायद रफ़ीक बेलियम के सदारत में चलाई जा रही संस्था अल्फ्लाह के इन कार्यों को ही सही मायनों में समाज सेवा कार्य कहते हैं जो अपने त्योहारों के लुत्फ़ को छोड़ कर इसी दिन भी लोगों की जिंदगियां बचाने के बारे में सोचते हैं ........ ऐसे अल्फ्लाह के अध्यक्ष भाई रफ़ीक बेलियम ॥ सचिव इस्लाम खान और चलते फिरते ब्लड बेंक जाकिर रिज़वी सहित सभी साथियों को मेरा सलाम मेरा सेल्यूट । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...