तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
05 नवंबर 2011
शाहरुख खान रा..वन में रावण की सोच वाले बन गये हैं उन्होंने सीता के तरह जनता के सुकून का हरण क्या है
शाहरुख खान इतने जीनियस समझदार और फिल्मों की पहचान और कहानी की जानकारी रखने वाले एक्टर होने के बावजूद उन्होंने अपनी रा..वन जेसी फिल्म को निम्न स्तरीय बना कर अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है जो हास्यास्पद है .इस तरह का करेक्टर निभाने से पहले और लगभग डेढ़ अरब रूपये खर्च करने से पहले उनको लाखों बार सोचना चाहिए था की वोह एक इन्त्र्नेश्नल एक्टर हैं जिनका विश्व में पूरा नाम और सम्मान है ..लेकिन अब उनकेबारे में ऐसा सोचना बचकानी बात है क्योंकि हमारे नईम भाई ने उसे रिजेक्ट कर दिया है करते भी क्यूँ नहीं क्योंकि वोह तो खुद शाहरुख कहां से अच्छे एक्टर है और आबिद भाई के साथ मिलकर रोज़ नये नये रोल अदा करते हैं यहाँ तक के वोह घर में सेंडविच तो दफ्तर क्रीम रोल बन जाते है अब भाई नईम को कोन समझाये के ये एक्टर है इंसान नहीं यह रोबोट की तरह होते हैं इनके सीने में ना तो दिल होता है और ना ही इनके जज़्बात होते है इसलियें बालठाकरे जिसकी यह चमचागिरी करते रहे है उन्होंने इन्हें अमिताभ के सामने बच्चा कहा है और कहा है केजो इस रा..वन फिल्म को पूरी देखने का साहस करता है उसे पचास हजार रूपये सांत्वना राशी के रूप में दिया जाना चाहिए जो बात सही है मेरी ना मानों तो आबिद भाई से पूंछ लो वोह सईद भाई या मुनव्वर भाई से पूंछ कर बता देंगे .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)