तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
30 नवंबर 2011
भाजपा हो या कोंग्रेस अपने हमाम में दोनों ही नंगे निकले ..
जी हाँ दोस्तों यह देश है वीर नो जवानों का अलबेलों का मस्तानों का और इसीलियें इस देश की आन बान शान तिरंगे का निशाँ और संविधान बाक़ी है वरना यह राजनितिक लोग तो अपनी कुर्सी और निजी स्वार्थों के लियें भारत माँ का कभी का सोदा कर बैठते और किसी के गले में कोंग्रेस तो किसी के गले में भाजपा और दूसरी पार्टियों का पत्ता डला होने के कारण वोह खामोश तमाशा देखते ......... लेकिन दोस्तों कुछ है वीर नो जवान कुच्छ है अलबेले मस्ताने जो पार्टी ॥ राजनीति और निजी स्वार्थों से अलग हठ कर देश को पहले प्रमुखता देते हैं और इसीलियें यह सब इस देश में हो रहा है के एक एक कर सियासत से जुड़े लोग नंगे होते जा रहे हैं ..... हम बात कर रहे है विदेशी किराना निति की कोंग्रेस ने इस निति की घोषणा की भाजपा ने पुरजोर विरोध किया कोंग्रेस ने मिडिया मेनेजमेंट किया और भाजपा के २००३ के एजेंडे को उजागर किया जिसमे भाजपा ने इसी निति को अपनाने का एलान किया था ताज्जुब है भाजपा इसी निति पर चुनाव लड़ी इसी निति पर वोट मांगे और फिर इस निति की सिफारिश की आज वोह इसके खिलाफ सिर्फ वोटों के लियें है ॥ लेकिन भाजपा से जुड़े लोग भाजपा के समर्थक आर एस एस और कथित देश प्रेमी राष्ट्र प्रेमी लोग जो सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी की बात करते हैं उन्होंने भी उस वक्त भाजपा के इस निति में शामिल होने पर कान नहीं उमेठे ...बात साफ़ है कोंग्रेस हो भाजपा हो या दूसरी पार्टियां हो सभी अमेरिका और विदेशियों की गुलाम मानसिकता के लोग हैं इन्हें अमेरिका के हवाई अड्डों पर नंगा किया जाता है इनके साथ भारत माता की इज्ज़त नीलाम की जाती है लेकिन यह हैं के नंगे होने अमेरिका जरुर जाते हैं और यहाँ हमारे देश में आकर तीस मारखां बन कर बड़ी बड़ी डींगें हांकते हैं । सभी अर्थशास्त्री जानते है के आज अमेरिका की आर्थिक स्थिति गिर रही है अमेरिका बर्बादी की तरफ है खुद को सम्भालने के लियें उसने पहले पेट्रोल के देशों पर हमला कर गुलाम बनाया पेट्रोल डोलर में खरीदने को मजबूर किया पेट्रोल की कीमतें बढ़वायीं फिर भी अमेरिका की स्थिति में सुधार नहीं आया तो चीन के विरोध के बाद उसके पास सिर्फ और सिर्फ भारत ही एक रास्ता बचा जहां के रूपये का अवमूल्यन अमेरिका को तरा सकता है इसलियें देश में रूपये की कीमत केसे कम हो अमेरिका की निति देश में लागु की जाने लगी ..देश में अमेरिका सहित विदेशी शक्तियाँ हावी हों यहाँ की आजादी को एक बार और ग्रहण लगे .यहाँ चार करोड़ लोग बेरोजगार हो कर सडकों पर मारकाट करे ॥ भिक्ख मांगे और विदेशी बलाएँ कम कपड़े पहन कर हमारी संस्क्रती को नष्ट करते हुए व्यापार में आयें और य्हनाकी संस्क्रती को नष्ट करने के साथ साथ यहाँ की अर्थ व्यवस्था को भी तहस नहस कर दें ईस्ट इन्डियन कम्पनी का सच और इतिहास हमारे सामने है लेकिन हम हैं के मानते ही नहीं ॥ इस मामले में कोंग्रेस और भाजपा का चेहरा तो लोगों के सामने साफ़ हो गया है और इन पार्टियों की गठबंधन पार्टियां भी अपनी मानसिकता इस मामले में स्वीक्रति दे कर साफ़ कर सके है अब तो बस इस देश की कमान इस देश की सुरक्षा इस देश को आर्थिक संकट से बचाने के उपाए जब बंद हो गये है तो एक ही रास्ता है के यहाँ के वीर नो जवान अलबेले उठे अंगडाई लें और इस निति का समर्थन करने वाले कोग्न्रेस भाजपा या किसी भी पार्टी के नेता हो उन्हें धूल चटायें स्वदेशी की बात करने वाले लोग जो पहले भाजपा की गोड में बेठ कर इस मामले की चुनावी घोषणा के बाद भी चुप्पी साध चुके थे उन्हें बे नकाब करे इसीलियें दोस्तों राष्ट्रीयता का सम्बन्ध किसी पार्टी किसी संघ किसी स्वदेशी जाती या धर्म से नहीं सिर्फ और सिर्फ वीर नो जवानों से है जो अपना सब कुछ राजनितिक स्वार्थ त्याग कर देश की रक्षा के लियें सडकों पर उतरते है और इस देश को बचाते है और आज वोह वक्त आ गया है तो आओ हम मिल जुल कर कोंग्रेस भाजपा और दूसरी पार्टी के नेताओं के दोहरे चरित्र को उजागर कर उन्हने नंगा करे और हमारे देश की इज्ज़त अस्मत संस्क्रती को बचाएं ........ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)