मुंबई. महाराष्ट्र में वैसे तो तमाम ऐसी जगहें हैं जहां घुमने जाया जा सकता है लेकिन इस कड़ी में हम आपको यहां की एक ऐसी जगह लेकर चल रहे हैं जो अपनी एक खासियत की वजह से दुनिया के कुछ चुनिंदा जगह में शुमार किया जाता है
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में 'माथेरान' नामक एक हिल स्टेशन पड़ता है. यह जगह समुद्र से लगभग 2625 फीट की उंचाई पर बसा है. इसकी दूरी मुंबई से 90 किलोमीटर है जबकि पुणे से यह 120 किलोमोतर की दूरी पर बसा है. माथेरान एक मराठी नाम है जिसका अर्थ होता है 'जंगल के सिर सरताज.'
सरकार ने इस क्षेत्र को इको सेंसीटिव घोषित कर रखा है, जिसकी वजह से यहाँ पर किसी भी तरह के वाहनों का प्रवेश वर्जित है. मजे की बात ये है कि यह दुनिया के ऐसे कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में से एक है जहाँ पर जाने पर आपको किसी भी तरह की गाड़ियां नहीं दिखतीं. यहां आने पर इस बात का भी एहसास किया जा सकता है कि सदियों पहले जब स्वचालित वाहन नहीं थे तो जीवन किस तरह का रहा होगा. गहरी घाटियों और ऊँची पहाड़ियों से बना यह सम्पूर्ण क्षेत्र बेहद हराभरा है. इस जगह पर एक ऐसा खेल भी खेला जाता है जो दिल दहला देने वाला है. कैसे होता है यह खेल देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)