गौरतलब है कि देश के प्रतिष्ठित होटलों में इसका नाम सबसे ऊपर लिखा जाता है। लेकिन जैसे हर अच्छी चीज के साथ कोई न कोई कमी जुड़ी होती है वसे ही होटल ताज के भव्य इतिहास का एक अध्याय ऐसा भी है जो काफी डरावना है।
यह बात सर्वविदित है कि होटल ताज कि इमारत 100 वर्ष से भी ज्यादा पुरानी है। कहा जाता है कि काफी पहले इस इमारत में एक फ्रेंच इंजीनियर रहता था जो इस इमारत को अपने ढंग से बनाना चाहता था। अचानक किसी काम से उसे फ़्रांस जाना पड़ा। जब वह लौटा तो उसने पाया कि इमारत का मुख्य द्वार बिलकुल उल्टी दिशा में बन चुका है। इस घटना से उसे बेहद धक्का लगा और उसने इसी ईमारत में आत्महत्या कर ली।
लोगों का कहना है कि वह इंजीनियर अक्सर होटल कि लॉबी में घूमता हुआ देखा जाता है। मजे कि बात ये है कि उसका लिबास भी बिलकुल फ्रेंच ढंग का ही होता है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)