आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 नवंबर 2011

खाते समय आप भी ये गलत काम न करें, क्योंकि...

अच्छा और स्वादिस्ट खाना सभी की पसंद होता है और जीवित रहने के लिए सबसे अधिक जरूरी चीजों में से एक यही है। खाने के बिना हमारे शरीर को ऊर्जा प्राप्त नहीं हो सकती और फिर जीना मुश्किल हो सकता है। इसी वजह से हमें प्रतिदिन कम से कम दो बार भोजन अवश्य करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ और ऊर्जावान रह सके।

भोजन के संबंध में कई प्रकार के धार्मिक नियम भी बताए गए हैं। इन नियमों का पालन पर भोजन से संतुष्टि और देवी-देवताओं से कृपा प्राप्त होती है। अच्छा और स्वादिष्ट खाना सभी को पसंद होता है लेकिन कई खाने में कोई कमी रह जाती है तब कुछ भोजन की बुराई शुरू कर देते हैं। शास्त्रों के अनुसार किसी भी परिस्थिति में खाने की बुराई करना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा करने वाले से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं और फिर व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

खाने की बुराई करना पाप ही माना जाता है। खाने में कमियां निकालना अच्छा नहीं माना गया है। अन्न को भी देवता के समान ही माना जाता है अत: खाने में कमियां निकालने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है। भोजन से संतुष्टि प्राप्त नहीं हो पाती है और स्वास्थ्य के लिए भी यह हानिकारक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...