आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 नवंबर 2011

हम सब हव्वा आदम की ओलाद तो फिर भाइयों में झगड़ा केसा ..मोलाना सलमान

आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य जनाब मोलाना सलमान नदवी ने आज कोटा में आयोजित कार्यक्रम पेगामे इंसानियत के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा के हम सभी लोग एक ही बाबा आदम और हव्वा की सन्तान है हमारा खुदा हमारा इश्वर एक है और हमे सभी को अपने अपने धर्मों में अपने अपने पैगम्बरों ने अमन सुकून और इंसानियत का पैगाम दिया है फिर हम क्यूँ आज हेवान होते जा रहे है क्यूँ हम एक दुसरे के दुशम होते जा रहे हैं .....उन्होंने कहा के यह सब इसलियें हो रहा है के धर्म के नाम पर शेतान बदमानी फेलाने में लगे हैं और इसिलिएँ देश में ही नहीं विश्व भर में अराजकता की स्थिति बनी है उन्होंने चुनोती दी के उठो मन्दिर से पंडितों पुजारियों उठो ... मस्जिदों से इमाम और मोलवियों उठो ..गिरजा घरों से पादरी उठो और गुरुद्वारों से ग्रंथियां उठो सब बाहर निकलो और जो धर्म में लिखा है वोह पाखंडियों द्वारा धर्म के नाम पर जो अधर्म फेलाया जा रहा है उसका नाश करो उसका विरोध करो ..उन्होंने कहा के जब सभी धर्मों में अमन चेन सुकून भाईचारे सदभावनाएँ की बातें लिखी हैं तो फिर क्यूँ दुनिया में खासकर हमारे देश में सभी एक दुसरे के दुश्मन हो रहे हैं उन्होंने कहा के इंसानियत का पयाम आज से और अभी से ही हम इस देश में फिर पुरे विश्व में देने के लियें उठ खड़े हों .................. कार्यक्रम के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में मोनाना सलमान नदवी ने कहा के मुस्लिम पर्सनल लो में एक साथ तीन तलाक का रिवाज नहीं है लेकिन अलग अलग मसलक है इसलियें पर्सनल ला बोर्ड लचीला है ..उन्होंने कहा के बच्चों को तालीम अगर हम देंगे तो देश और समाज खुद बा खुद सुधार जाएगा .कर्यक्रम के अंत में अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी के भाई रफीक बेलिय्म और साथियों ने उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया .................. अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...