आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 नवंबर 2011

आखिर भंवरी के भंवर में फंसना पढ़ा मीडिया को .........

जी हाँ दोस्तों भंवरी देवी के साथ डंके की चोट पर नाजायज़ सम्बंद्ध बनाने वाले अय्याश मंत्री महिपाल मदेरणा सभी नेताओं की तरह से पूंछतांछ के डर से बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो गये है और मिडिया जिसने उनके खिलाफ दी गयी सीडी को दो महीने तक दबा रखा था पोल खुलने के बाद जान जनता को खबर देने के लियें निष्पक्षता का अनावरण ओड़ जोधपुर अस्पताल पहुंचा तो बस महिपाल मदेरणा के समर्थकों और उनकी पत्नी बच्चों ने मिडिया कर्मियों पर ताबड़ तोड़ हमला बोल दिया उनके कमरे तोड़ दिए उनकी वें तोड़ दी और अचानक हुए इस हमले से राजस्थान के संतरी से लेकर मुख्यमंत्री तक सदमे और सकते में हैं .....मिडिया जब महिपाल जी का दोस्त था तब दूसरी बात थी और इसी लियें भंवरी की सीडी उनके पास होने के बाद भी मामला उन्होंने दो माह तक दबाए रखा लेकिन अब जनता मिडिया ..कोंग्रेस और भाजपा का गठ्बन्धन इस मामले में जब जान गयी तो फिर मिडिया को खुद को दूध का धुला तो साबित करना ही था इसलियें मदेरणा क्या सचमुच में बीमार है या फिर बहाना कर रहे हैं उनकी बीमारी का क्या मेडिकल बोर्ड से मुआयना करवाया गया है क्या डोक्टर फर्जीवाड़ा तो नहीं कर रहे है यह सब जांचने परखने जब मिडिया कर्मी पहुंचे तो उन्हें पत्थर लात और घूंसे मिले ..मिडिया भी अजीब है मुकदमा दर्ज नहीं करवाएगा मुकदमा दर्ज अगर हो भी गया तो माफ़ी मांगने पर उन्हें माफ़ कर दिया जाएगा उन्हें सजा दिलवाने का अपना कर्तव्य नहीं निभाएगा अभी तक के हमलों में यही हुआ है समझोता हुआ दिखावटी खेद प्रकट किया गया और टूटे फूटे कमरे और दुसरे नुकसान चोटों की भरपाई की गयी मीडिया मस्त इसीलियें नेताओं ने जान लिया है के एक चोट का मीडिया को कितना रुपया देना है और सजा से बचना है बस इस बार भी शायद ऐसा न होजाए मुकदमा दर्ज अज्ञात के खिलाफ दर्ज हो सही अभियुक्तों को पहचाना न जाए और फिर माफ़ कर उन्हें छोड़ दिया जाए अगर ऐसा हुआ और दोषी लोगों को दंडित करवाने के स्थान पर मीडिया ने उनसे हाथ मिलाया तो मिडिया के लियें चुल्लू भर पानी में डूब मरने के अलावा और कोई दुसरा रास्ता नहीं बचेगा .............देखते हैं आगे क्या होता है ............... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...