आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 नवंबर 2011

कोंग्रेस के सबसे मजबूत राहुल ..देश के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री गहलोत से हारे

जी हाँ दोस्तों राजस्थान में राहुल का दखल राहुल के बालिग़ होने और उनके खुद के निर्णय की पालना होना अब सपना बनता नज़र आ रहा है राहुल की लाख कोशिशों के बाद भी राहुल को कोंग्रेस आज भी बच्चा ही समझ रही है और इसीलियें कोंग्रेस के कथित वरिष्ठ राहुल को लगातार गच्चा देकर कोंग्रेस को डुबो रहे हैं और राहुल को इसीलियें राजस्थान में गहलोत ने आखिर पटखनी दे ही दी और वोह कुर्सी बचा कर ले गये है ........दोस्तों में एक जन्म जात कोंग्रेसी ..जन्म जात कोंग्रेसी वोटर और हर चुनाव में कोंग्रेस की सारी गलतियाँ लूटपाट भुलाकर कोंग्रेस का प्रचारक रहा हूँ क्योंकि मेरा झुकाव कोंग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ यानी पंजे की तरफ रहा है और इसीलियें में कोंग्रेस कार्यालय भी जाता हूँ लेकिन वहन कुछ एक दिनों को छोड़ दें तो बस गिनती के ही लोग रहते हैं ......दोस्तों में कोंग्रेस का संविधान भी पढ़ा है और इस संविधान में जो कुछ भी लिखा है उस हिसाब से देश का तो मुझे पता नहीं लेकिन मेरा दावा है के राजस्थान में एक भी कोंग्रेसी नहीं है ...............राजस्थान में कोंग्रेस के बुरे हालातों के बाद भी भाजपा की अंतर्कलह गुर्जर मीणा विवाद ने बिल्ली के भाग से छींका तोडा और कोंग्रेस को सरकार बनाने का मोका मिला सब समझते थे गहलोत इमाम्दर है समझदार है जादूगर है कार्यकर्ताओं का भी ध्यान रखेंगे राजस्थान का भी ध्यान रखेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं मजबूरी के समझोतों में कोंग्रेस विरोधियों को मंत्री बनाना पढ़ा फिर एक दिन के कोंग्रेसियों को महापोर और सांसद बनाना पढ़ा कुच्छ ऐसे मंत्री भी रहे जो कोंग्रेस विचारधारा के खिलाफ काम करते रहे और मंत्री बने रहे .....गहलोत के शासन में अफसर शाही हावी रही कानून व्यवस्था का मजाक बना ..अदालतों ने सरकार और उसके कामकाज की कदम कदम पर खिल्ली उढ़ाई ,गहलोत ने आयोग और निगम नहीं बनाये खासकर मुस्लिम इदारों को तो कचरे में डाल दिया .....हालात यह रहे के लोगों को घर से उठाया गया उन के खिलाफ डकेती की योजना के मुकदमे बनाये गये और गहलोत सब कुछ जानकर भी नादान रहे हमारे जेसे कोंग्रेस से जुड़े सच बोलने वाले लोगों ने उन तक सच पहुंचाया लेकिन सभी शिकायतें कचरे दान में डाल दी गयी ..वोह ऐसा कर सकते थे क्योंकि उन्होंने अपने कांटे सी पी जोशी को दिल्ली रवाना कर दिया था और राजस्थान के प्रभारी मुकुल वासनिक और दिग्विजय सिंह को खरीद लिया था अहमद पटेल के पुराने सम्बन्धों पर उन्हें नाज़ है इसलियें वोह सब कुछ कोंग्रेस को बर्बाद करने के लियें करते गये मंत्रियों को लडाय कार्यकर्ताओं को छकाया लेकिन यहाँ से हाई कमान के पास ओल इस वेळ की रिपोर्ट जाती रही और कोंग्रेस की जड़ें राजस्थान में खोखली होती रही राजस्थान सरकार के मंत्री रावण से भी बड़े रावण होते गये .....अचानक गोपालगढ़ हुआ और बस गहलोत का सच जानने के लियें सारी आल इस वेळ की रिपोर्टें होने के बाद भी कोंग्रेस के महासचिव राहुल गाँधी गुप्त यात्रा पर निकल पढ़े हालत देख कर उनके रोंगटे खड़े हुए उन्हें पता लगा के मुकुल वासनिक और दुसरे लोग हाईकमान को उल्लू बना रहे हैं राहुल गांधी ने खुद अपने सोर्स से रिपोर्ट इक्खात्ति की और फिर एक खफिया रिटायर्ड अधिकारी से राजस्थान की रिपोर्ट ली सुनते हैं के राजस्थान में कोंग्रेस का हाल ..जनता की नाराज़गी और सरकार के पूर्ण रूप से असफल होने की रिपोर्ट पर राहुल गाँधी की आँखों में आंसू आ गये लोगों ने राहुल को बताया के ग्वेह्लोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे जब भी दंगों में मुसलमान पुलिस की गोली से मरते रहे थे और मुसलमानों पर टाडा जेसा कानून लगाकर उन्हें बंद किया गया था और अब गोपालगढ़ उसके बाद सरकार की प्रतिक्रिया उन्हें राजस्थान में कोंग्रेस का मोदी साबित करने के लियें काफी थे ..लेकिन दिल्ली में गहलोत और मंत्रियों को हटाने का ड्रामा चलाया गया कोंग्रेस को राजस्थान में छवि सूधारने के लियें मुख्यमंत्री और मंत्रियों को बदलना जरूरी था लेकिन पुरे एक माह की माथा पच्ची के बाद हुआ वही जो पहले से मेच फिक्सिंग था सेक्स काण्ड ..गोपालगढ़ हत्या ..घोटाले ..बेईमानी सभी तरह की दागदार यह सरकार आखिर राहुल के छटपटाने के बाद भी बच गयी और राहुल सब कुछ जानकर भी सारी कोशिशिए करने के बाद भी राजस्थान में डूबती हुई कोंग्रेस को बचाने में कामयाब रहे ..कहने को तो राहुल की यह राजस्थान में ही हर है लेकिन राजस्थान में राहुल को लल्लू साबित करने के बाद कोंग्रेस ने उत्तर प्रदेश और दुसरे राज्यों में अपनी हर पक्की कर ली है काश कोई ऐसा चमत्कार हो जाए कोई पड़े संविधान कोंग्रेस का और उस संविधान की तर्ज़ पर सच बोलने लग जाए सच को समझे और जन हित फेसले लेकर कोंग्रेस के इस जहाज़ को डूबने से बचा ले और राहुल जो देश का भविष्य बन सकते है उनको लल्लू से फिर राहुल बनाकर देश की सरकार की ताजपोशी करवादे ताकि देश एक बार फिर स्वावलम्बी बने और राजस्थान में कोग्न्ग्रेस चमचों और चापलूसों से बहर निकल कर एक बार फिर सरकार बनाने की स्थिति में आ जाए तो बात बन जाए ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

  1. मूल कांग्रेसी विचारधारा में आपका जो विश्वास है उसका सम्मान करता हूँ..
    सोनिया राहुल कभी योग्य प्रधानमंत्री नहीं सकते....
    गहलोत या उन जैसे कोई भी भ्रष्ट हों उनका प्रतिकार जरुरी है.
    आप कांग्रेसी भावनाओ से ऊपर उठिए, देश बचाने के लिए किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि अच्छे इमानदार संकल्पित नेताओं की जरुरत है.

    जवाब देंहटाएं
  2. sulabh bhaai aapkaa sujhav anukrniya hai me iski koshish bhi krtaa hun lekin imandari se svikaar krtaa hun ke dil hai ke maanta hi nhin .akhtra khan akela kota rajsthan

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...