पेरिस. फ्रांस की एक व्यंग्य पत्रिका ने इस्लाम के पैगंबर हजरत मुहम्मद को अपने अगले अंक का 'संपादक' बताना महंगा पड़ रहा है। 'चार्ली हेब्दे' नाम की इस पत्रिका के दफ्तर पर हमला और आगजनी की खबर है। पत्रिका के दफ्तर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है।
मौके पर मौजूद एक चश्मदीद के मुताबिक पत्रिका के दफ्तर की एक खिड़की पर पेट्रोल बम फेंका गया जिससे दफ्तर में मौजूद कंप्यूटर सिस्टम में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पत्रिका की वेबसाइट भी हैक कर ली गई है।
पत्रिका ने ट्यूनिशिया चुनावों में इस्लामिस्टा पार्टी और लीबिया की क्रांति पर केंद्रित अपने अगले अंक को शरिया अंक नाम देकर पैगंबर मुहम्मद को उसका 'अतिथि संपादक' बताया है।
हर बुधवार को प्रकाशित होने वाली यह पत्रिका खोजी पत्रकारिता और व्यंग्य के लिए पहचानी जाती है। अरब मुल्कों में क्रांति के दौर, लीबिया में गद्दाफी के अंत और ट्यूनिशिया चुनावों में मुस्लिम कट्टरपंथी पार्टी की जीत पर इसके अगले अंक में इस्लाम का मजाक उड़ाया जाएगा।
इस्लामी क्रांतिकारियों का मजाक बनाते इस अंक के फ्रंट पेज पर प्रकाशित स्लोगन कहता है, यदि आप हंसी से नहीं मरे तो आपको सौ कोड़े मारे जाएंगे। गौरतलब है कि शरिया कानून के मुताबिक कई तरह के गुनाहों के लिए सार्वजनिक तौर पर कोड़े मारने की सजा दी जाती है।
पत्रिका के अंतिम पेज पर पैगंबर मुहम्मद की तस्वीर भी प्रकाशित की गई है और लिखा गया है हां इस्लाम को हंसी-मजाक से कोई परेशानी नहीं है। यही नहीं, इस्लाम पर व्यंग्य करते इस विशेष अंक में पैगंबर मुहम्मद के नाम से लिखे संपादकीय में हलाल ड्रिंक्स पर जोर दिया गया है।
इससे पहले डेनमार्क के एक अखबार में पैगंबर मुहम्मद का कार्टून प्रकाशित किया गया था जिस पर काफी विवाद हुआ था। गौरतलब है कि इस्लाम पैगंबर की तस्वीर प्रकाशित करने की इजाजत नहीं देता।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
02 नवंबर 2011
इस्लाम का मजाक उड़ाने बनाने वाली फ्रांसीसी पत्रिका के दफ्तर में लगाई आग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)