इन छहों गाड़ियों के नंबर एक जैसे होने से लोगों में इन्हें देखने की उत्सुकता रही। डेरा प्रमुख संत गुरमीत रामरहीम सिंह जब लौटने लगे तो छहों गाड़ियों को काले रंग की विशाल तिरपाल से ढक दिया गया और संतश्री तिरपाल से होते हुए कार में जा बैठे और काफिला रवाना हो गया। लेकिन वहां एकत्र लोग यह अंदाजा नहीं लगा सके कि वे कौनसी कार में बैठ कर गए। बताया जा रहा है कि डेरा प्रमुख की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया।
कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे
"डेरा प्रमुख की छह गाड़ियों के एक ही नंबर की सूचना के बाद हमने सभी गाड़ियों के कागज चैक कराए। गाड़ियों के चेसिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर अलग-अलग है। उनकी पांच गाड़ियों पर नंबर प्लेट गलत लगी हुई है। यह मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।"
-बीएल सोनी, पुलिस कमिश्नर, जयपुर
"मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं हैं कि एक से अधिक वाहनों के एक जैसे ही नंबर हो। हर गाड़ी का अलग अलग रजिस्ट्रेशन होता है इसलिए नंबर भी अलग अलग ही होते हैं।"
-बीएल जाटावत, आरटीओ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)