नई दिल्ली. छठ पर भक्तजन जहां आस्था में डूबे हुए हैं, वहीं नेता सियासी हठ पर अड़े हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई तक छठ पर राजनीति चल रही है। दिल्ली में सोमवार को एमसीडी ने खास बैठक बुलाई है। इसमें छठ के मौके पर 1 नवंबर को छुट्टी घोषित करने के स्थायी समिति के फैसले पर मुहर लगाई जाएगी।
फरवरी-मार्च में एमसीडी का चुनाव होना है और दिल्ली में बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के करीब 40 लाख लोग रहते हैं। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित कह रही हैं कि कम से कम इस साल तो छठ पर छुट्टी नहीं दी जा सकती, क्योंकि छुट्टी का पूरा कैलेंडर साल के शुरू में ही तैयार हो जाता है।
भाजपा का कहना है कि छुट्टी नहीं देकर शीला दीक्षित यह बता रही हैं कि वह दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ हैं। हालांकि कांग्रेस भी शीला की राय पर बंटी हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चिट्ठी लिख कर मुख्यमंत्री से मांग की है कि छठ पर छुट्टी होनी चाहिए।
उधर, मुंबई में शिवसेना के विधायक विनोद घोसालकर ने कहा है कि वह छठ के बाद अपने पद से इस्तीफा देंगे और संजय निरुपम के चेहरे पर कालिख पोतना चाहेंगे। निरुपम से नाराज शिवसैनिकों ने रविवार को कांदिवली में निरुपम व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह के पोस्टर फाड़े और नारेबाजी की। शिवसैनिकों ने चेतावनी दी है कि जब तक निरुपम अपने बयान पर माफी नहीं मांगते उत्तर मुंबई में उनका एक भी कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा। घोसालकर ने पोस्टर फाड़े जाने की घटना की भी जिम्मेदारी ली। इससे पहले निरुपम के पोस्टर पर कालिख भी पोती जा चुकी है।
निरुपम ने पहले कहा था कि अगर उत्तर भारतीय एक दिन के लिए आराम करने का फैसला ले लें तो उस दिन मुंबई ठप हो जाएगी। शिवसेना ने इस बयान का विरोध किया तो निरुपम ने कहा कि तीनों ठाकरे (बाल, राज और उद्धव) में अगर हिम्मत है तो वे बिना सुरक्षा के घूम कर दिखाएं।
घोसालकर ने कहा कि वह विधायक हैं लेकिन सुरक्षा में नहीं रहते। 5 नवंबर को वह अपना इस्तीफा उद्घव ठाकरे को सौंप देंगे। इसके बाद निरुपम के क्षेत्र में घूमेंगे उनमें हिम्मत है तो वे उन्हें रोककर दिखाएं।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
31 अक्तूबर 2011
शिवसेना का निरूपम के मुंह पर कालिख पोतने का ऐलान, दिल्ली में छठ पर घमासान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)