आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अक्टूबर 2011

दुनिया के हर कोने में जला सकते हैं दीये

| Email Print

अगर आप दुनिया के हर कोने को दीये की रोशनी से जगमगाना चाहते हैं तो इंटरनेट पर एक नई सेवा की शुरुआत हुई है, जिसके जरिए लोग मीलों दूर बैठे अपने प्रियजनों के घरों में दीये प्रज्जवलित कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यह सेवा खासतौर पर अनिवासी भारतीयों के बीच अधिक लोकप्रिय हो रही है।

इस सेवा को विकसित करने वाली वेबसाइट ‘एनआरआईमैटर्स डॉट कॉम’ की संपादक कैनिया डे ने आईएएनएस को बताया, "यह एक नई और तेजी से लोकप्रिय होती सेवा है, जिसमें आप गूगल मैप के जरिए अपने प्रियजनों को ऑनलाइन दीये भेज सकते हैं।"

डे ने बताया कि ‘फेस्टिवल ऑफ लाइट्स’ नाम की यह सुविधा ई-कार्ड और एसएमएस भेजने के विपरित अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देने का अधिक व्यक्तिगत तरीका है। यह सुविधा हर किसी को दुनिया में किसी भी जगह दीये जलाने की सुविधा देती है।

इस सेवा में ग्रीटिंग कार्ड भी शामिल हैं, जिन्हें उपयोगकर्ता ई-मेल और फेसबुक के माध्यम से भी भेज सकते हैं। डे ने बताया कि फिलहाल इस सुविधा के 14,000 उपभोक्ता हैं और अब तक 2,235 दिये प्रज्जवलित किए जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...