तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 अक्तूबर 2011
दीपावली एक बार सभी को फिर बहुत बहुत मुबारक हो ............
सभी ब्लोगर भाई ..बहनों ..अंकल ..माताओं ..आंटियों ...साथियों.. दोस्तों ..दुश्मनों को दीपावली बहुत बहुत मुबारक हो ...आपका सभी का यह वर्ष और भविष्य का जीवन सुखमय ..सम्रद्धि शील निरोगी काया रहे देश में खुश हाली ...विकास वादिता ..राष्ट्रवादिता ..एकता अखंडता का भाव पैदा हो फर्जी नेताओं .भ्रष्ट लोगों के आचरण में सुधार हो भगवान खुदा अल्लाह भटको हों को दीपावली की रौशनी की जगमगाहट की तरह सही रास्ता दिखाए .इसी दुआ और उम्मीद के साथ सभी को दीपावली बहुत बहुत एक बार फिर मुबारक हो ...................... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
deepaavalee ke shubh avasar par haardik shubh kaamanaaen |
जवाब देंहटाएंasha
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये.....
जवाब देंहटाएंमेरी और से भी बधाहिया स्वीकार कीजिये