आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अक्तूबर 2011

कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत एक है . क्या येह सच है तो फिर महाराष्ट्र का मुंबई अलग क्यूँ है

कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत एक है ..देश में एकता और अखंडता होना चाहिए सभी बोलियों सभी भाषाओं का आदर सम्मान होना चाहिए ..तिरंगे का सम्मान और राष्ट्रगान का मान देश में रहना चाहिए यह नारा है उन देशभक्तों का जो खुद को स्वयम्भू बन कर देश भक्त का खिताब देते है लेकिन खुद देखलें क्या यह लोग देश के इस नारे को खुद मान रहे है क्या उन्हीं की भाषा में उन्हें राष्ट्रभक्त देशभक्त कहा जा सकता है एक विचारणीय प्रश्न है जवाब हास्यास्पद है जो दिख रहा है उससे तो स्पष्ट है के ऐसे लोगों को संविधान का उलन्घ्घन कर भाषा और क्षेत्रिता का विवाद फेलाने पर जेल जाना चाहिए लेकिन दोस्तों जब ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार का रवय्या देखते हैं ऐसे लोगों को दी जा रही सरकार की रियायतें देखते हैं तो लगता है के देश और राज्यों में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं है ..हम महाराष्ट्र की बात करें वहां शिवसेना और मनसे जो खुद को राष्ट्रवादिता से जुडी पार्टी कहती है अखंड भारत का सपना देखना चाहती है वही पारियां खुल कर देश में उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम का विवाद भड़का रही हैं ..यह पार्टियों और इनके नेता कानून और देश के संविधान के हिसाब से तो जेल में होना चाहिए और देश के किसी भी नागरिक को देश के किसी भी कोने में जाकर आज़ाद हवा का अहसास होना चाहिए यह ज़िम्मेदारी सरकार की है लेकिन जेसे विदेश जाने पर पासपोर्ट वीजा और एयरपोर्ट की जान्च से गुजरना पढ़ता है वेसे ही महाराष्ट्र खासकर मुंबई जाने पर अघोषित पासपोर्ट और जांचों के दोर से गुजरना पढ़ता है ताज्जुब तो इस पर है के महाराष्ट्र में यह सब कई वर्षों से हो रहा है और सरकार इस मामले में चाहे राज्य की हो चाहे केंद्र की हो कुछ भी नहीं कर पा रही है देश में क्षेत्रवाद के नाम पर गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो गयी है अब देख लो जनाब कोन तो देश भक्त है कोन राष्ट्र भक्त है किसे देश और संविधान का गद्दार कहकर सरे आम गिरफ्तार कर दंडित करना चाहिए और सरकार क्या कर रही है ऐसे में हम और आप क्या कर सकते हैं और क्या करना चाहिए काम से काम चुनाव में एक मर्द कानून की पालना करने वाली सरकार तो हम दे ही सकते हैं जो ऐसे गुंडे बदमाश जो देश के संविधान को ताक में रख कर मारकाट और धमकियों के बल पर समानान्तर भाईगिरी कर सरकार चलाते हैं उन्हें तो सबक मिल ही जाये और देश और राज्य के साथ साथ जनता सुरक्षित हो जाए .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...