आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अक्तूबर 2011

बीजेपी में खींचतान, सुषमा और जेटली भी नहीं चढ़ेंगे आडवाणी के रथ पर?

| Email Print Comment



भोपाल. भारतीय जनता पार्टी में अंदरूनी हालात बहुत अच्छे हैं, ऐसे संकेत नहीं मिल रहे हैं। खबरों के मुताबिक लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा से पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी की खबरों के बीच लोकसभा में पार्टी की नेता सुषमा स्वराज भी इस यात्रा से अलग हो गई हैं।

पार्टी के सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा को लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा के रूट से अलग कर दिया गया है। वहीं, सूत्र यह भी कर रहे हैं कि सुषमा स्वराज निजी तौर पर व्यस्त होने की वजह से इस यात्रा का हिस्सा नहीं बन पाएंगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता के मुताबिक आडवाणी की रथयात्रा बिना विदिशा गए ही, भोपाल पहुंचेगी। 11 अक्टूबर को सिताब दियारा से यात्रा शुरू होगी और मध्य प्रदेस में रीवा जिल के माहूगंज में 13 अक्टूबर को प्रवेश करेगी। हालांकि, सुषमा के करीबी एक नेता का कहना है कि मध्य प्रदेश में रथयात्रा का कार्यक्रम अभी तय होना बाकी है। इस बीच, मीडिया में ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि राज्यसभा में पार्टी के नेता अरुण जेटली ने भी खु को इस यात्रा से अलग कर लिया है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...