वाशिंगटन.अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने भारत को छह अतिरिक्त सुपर हरक्यूलिस भारी मालवाहक विमान बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अमेरिकी कांग्रेस से भारत को इन छह विमानों की खरीद की अधिसूचना के साथ ही 1.2 बिलियन डालर के इस सौदे की कवायद औपचारिक रूप से आरंभ हो गई है।
पेंटागन ने अमेरिकी कांग्रेस को अधिसूचित किया है कि प्रस्तावित 6 अतिरिक्त विमानों की आपूर्ति 2008 के करार के तहत पुराने दामों पर ही होगी।चूंकि यह करार कंपनी की बजाय दोनों देशों की सरकारों के जरिए होगा इसलिए प्रस्ताव को अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी जरूरी है। पेंटागन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में भारत को अमेरिका का महत्वपूर्ण सामरिक साझीदार करार देते हुए कहा गया है कि सौदे से भारत की विशेष कार्रवाइयों को अंजाम देने की क्षमता बढ़ेगी।
भारी मालवाहक विमान के जरिए क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राहत, प्रबंधन व मानवीय सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी। सौदे से दोनों देशों के सामरिक संबंध तो मजबूत होंगे ही साथ ही क्षेत्र का सामरिक संतुलन भी प्रभावित नहीं होगा। विमानों की प्रस्तावित बिक्री के दौरान आफसेट संबंधी प्रावधानों के बारे में प्रस्ताव में कहा गया है कि इसका निर्धारण करार के दौरान दोनों पक्षों के बीच होने वाली बातचीत में किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)