आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अक्तूबर 2011

केजरीवाल का पलटवार-गलत हैं तो फांसी दे दो, पर मजबूत लोकपाल लाओ


नई दिल्ली. भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत कानून की मांग कर रहे टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्र सरकार पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा कि अगर हमने कुछ गलत किया है तो हमें आम आदमी से दोगुनी सज़ा दी जाए, लेकिन सरकार को लोकपाल कानून लाया जाए और लोकपाल आपको लाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर हमने कुछ गलत किया है तो हमें लटका (फांसी) दो। केजरीवाल के मुताबिक, 'किरण बेदी ने अपराध किया है तो आप उन्हें फांसी दीजिए। जांच कीजिए और सख्त से सख्त सजा दीजिए।'

अरविंद ने टीम अन्ना के सदस्यों के खिलाफ सामने आ रहीं बातों पर कहा, 'हम लोग सिर्फ अन्ना हजारे को सपोर्ट करने के लिए हैं। सारा ध्यान भ्रष्टाचार से हटाकर कोर कमेटी के लोगों पर कर दिया गया है। टीम अन्ना कुछ नहीं है, जो कुछ हैं वह अन्ना हजारे हैं। ये सरकार की जो चालें हैं, सरकार ये समझ ले कि इससे पहले भी उसे नुकसान हो चुका है और हम पर लगाए गए हर आरोप से सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा और ज्यादा बढ़ेगा। सरकार ने लोगों को हमेशा बरगलाने की कोशिश की। अगली बार जब आंदोलन होगा तो अगस्त से दस गुना बड़ा आंदोलन होगा।'
केजरीवाल ने कहा, 'क्या लोकपाल कानून की मांग करने से पहले एक सौ बीस करोड़ लोगों में जो सबसे ज्यादा साधु संत लोग हैं, वे ही यूपीए के भ्रष्टाचार के बारे में बात करें? क्या किरण बेदी का मुद्दा आम लोगों का मुद्दा है? क्या इससे देश का भला होगा?' मीडिया से मुखातिब अरविंद केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में स्वामी अग्निवेश के तमाम आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि आंदोलन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही ही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...