आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अक्तूबर 2011

आंध्र में 'काला धन' बांटे जाने की अफवाह के बाद

हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के काकीनाडा कस्बे में यह अफवाह फैलने के बाद कि सरकार जब्त 'काले धन' को लोगों के डाक बचत खातों में डालेगी, डाकघरों के बाहर पुरुषों और महिलाओं की लम्बी कतारें लग गईं।

पुलिस के मुताबिक पूर्वी गोदावरी जिले के इस तटीय कस्बे के तीन डाकघरों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। डाक अधिकारियों के समझाने के बावजूद कि यह अफवाह है, लोग अपने नाम से खाता खुलवाने के लिए अड़े रहे।
अंतत: प्रति आवेदक से 50 रूपए लेकर कुछ ही घंटों में लगभग 1,000 खाते खोल दिए गए।

एक आवेदक ने एक टीवी चैनल को बताया कि 'उन्होंने ने सुना कि खनन कारोबारी एवं कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जर्नादन रेड्डी, वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी और सत्य साईं ट्रस्ट के खातों के रुपये लोगों के डाक खातों में जमा किए जाएंगे'।

पुलिस ने कहा कि वह पता लगाने में जुटी है कि किसने यह अफवाह फैलाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...