फरीदाबाद.उम्र के 52वें बसंत में एक महिला ने अपनी कोख से तीन शिशुओं को जन्म दिया। सेक्टर-21 स्थित एशियन अस्पताल में गांव अजरौंदा निवासी 52 वर्षीय पिंकी को उनके पति ने सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां डॉक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए ऑपरेशन कराने की सलाह दी। डा. अनिल बत्रा व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अनीता कांत की टीम ने लगभग पांच घंटे में सफल ऑपरेशन किया। महिला ने तीन बेटों को जन्म दिया है।
डा. कांत के अनुसार डिलीवरी ढाई महीने पहले होने से बच्चों के वजन में काफी अंतर है। जन्म के दौरान पहले बच्चे का वजन 1600 ग्राम, दूसरे का 1400 ग्राम व तीसरे का 1200 ग्राम आंका गया है। यह एक नॉर्मल डिलीवरी में पैदा होने वाले बच्चे के अनुपात में बहुत कम है। बच्चों के पिता ने कहा कि भगवान ने एक साथ उनकी झोली में ढेर सारी खुशियां डाल दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)