आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अक्तूबर 2011

लो आ गया 3 हजार रुपए वाला टेबलेट कंप्यूटर


नई दिल्लीः भारत ने दिखा दिया है कि वह टेक्नोलॉजी में किसी से कम नहीं है। उसने आखिरकार दुनिया का सबसे सस्ता टेबलेट कंप्यूटर आकाश पेश कर दिया। बुधवार को राजधानी दिल्ली में यह टेबलेट उतार दिया गया। इस टेबलेट की कीमत 35 डॉलर छात्रों के लिए है लेकिन जनता को यह 2,999 रुपए में मिलेगा। इसे बनाया है यूके की कंपनी डेटाविंड ने। उसके सीईओ भारतीय मूल के नागरिक सुनीत सिंह तुली ने कहा कि यह रिटेल स्टोर में जल्दी ही उपलब्ध हो जाएगा। इस टेबलेट कंप्यूटर में इनबिल्ट सेलुलर मोडेम और सिम होगा जिससे इंटरनेट एक्सेस किया जा सकेगा। लेकिन यह महंगे वाले मॉडल में होगा। सरकार द्वारा छात्रों को दिए जाने वाले मॉडल में यह नहीं होगा। दोनों ही संस्करण गूगल के ऐंड्रायड प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। इनमें इंटरनेट कनेक्शन के लिए वाई फाई की सुविधा होगी। इनमें 256 एमबी रैम होगा और 32 जीबी तक की मेमरी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...