आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अगस्त 2011

अन्ना की आंधी से निपटने का कोंग्रेस को हम देते हैं फार्मूला

दोस्तों सभी जानते हैं के भ्रष्टाचार के मामले में कोंग्रेस ने अपना अस्तित्व खो दिया है ..देश की जनता और वोटर्स का विशवास खो दिया है फिर अन्ना के संघर्ष से निपटने के लियें कोंग्रेस के कुछ कथित नोसिखिये टुच्चे नेताओं ने कोंग्रेस के ताबूत में आखरी कील ठोक दी है ..एक तरफ राहुल गाँधी युवाओं को कोंग्रेस से जोड़ने की कोशिशों में जुटे हैं तो उत्तर प्रदेश के चुनाव सर पर है ऐसे में कोंग्रेस की कारगुजारियों से हर तरफ थू थू है .में खुद कोंग्रेसी हूँ कोंग्रेसी वोटर हूँ इसलियें मुझे एक हिन्दुस्तानी भारतीय होने के नाते कोंग्रेस की इस बर्बादी पर सबसे ज्यादा चिंता और दुःख है ॥
दोस्तों कोंग्रेस चाहे तो अभी भी इस आंधी से निपट सकती है ...........सोनिया जी इन दिनों विदेश हैं उनका इस्तेमाल किया जा सकता है सोनिया जी देश में आयें हालात से निपटने के लियें खुद दखल दे और अन्ना का जो जन समर्थित लोकपाल बिल है उसे लोकसभा में रखवाएं इमानदारी से बहस हो जो संशोधन संभव हों किया जाए लेकिन जनता की आवाज़ बहस के लियें संसद में राखी जाए .कोई भी संसद जनता से बड़ी नहीं जनता जनार्दन है और कोंग्रेस संसद से बढा जनता को समझती है जनता में यह संदेश देना होगा ........दुसरा कोंग्रेस को भ्रस्टाचार मामले में अपनी खोयी हुई प्रतिष्ठा को वापस प्राप्त करने के लियें मनमोहन सिंह को हटा कर मंत्रिमंडल में फेरबदल करना होगा .राहुल गाँधी को प्रधानमन्त्री बनाया जाए और मनमोहन को अगले साल राष्ट्रपति का पद खाली होने पर राष्ट्रपति की सीट ऑफर कर खामोश किया जाए तब कहीं जाकर कोंग्रेस के मुर्दा जिस्म में वापस से जान आने की संभावना है खेर कोंग्रेस तो कोंग्रेस है यहाँ चापलूसों का जमावड़ा है लेकिन अगर अभी कोंग्रेस नहीं संभली तो कोंग्रेस का एक विभाजन तय है और कोंग्रेस बेजान मुर्दा से एक तरफ अलग थलग राजनीति रहेगी पहले ५४४ सीटों से ४०० सीटों पर चुनाव लड़ रही है क्षेत्रीय दलों से समझोते कर रही है अब तो ढूंढते रहने की नोबत आने वाली है .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. अन्ना हजारे जी का आन्दोलन! फायेदा किसका-किसका ??
    यदि आन्दोलन की टाइमिंग पर विचार किया जाये तो बहुत से तथ्य स्वम ही स्पष्ट हो जायेंगे. सर्वप्रथम आते है की इस आन्दोलन से लाभान्वित कौन कौन होगा
    http://parshuram27.blogspot.com/2011/08/blog-post_20.html

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...