डूंगला (चित्तौड़गढ़)। चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखण्ड के चांदखेड़ा ग्राम स्थित 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर रविवार को एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर करीब शव सात घंटे तक शव खंभे पर लटका रहा। समझाइश के बाद शव को खंभे से उतारा गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में मृतक के भतीजे मोहनलाल ने पुलिस में रिपोर्ट दी है।
चांदखेड़ा स्थित जीएसएस पर ठेकेदार फर्म के कर्मचारी झांझलवास निवासी रतनलाल (40) पुत्र गोपीलाल मेघवाल रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जीएसएस में किसी कार्य से खंभों पर चढ़ा, जहां करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया।
मौके पर मौजूद मेघवाल समाज लोग उचित मुआवजे की मांग करने लगे। अघिकारियो ने ग्रामीणो से समझाइश की, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में करीब ढाई बजे हुई समझाइश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ye hindustan ki parampara hai, yaha koi sudhar nahi ho sakta....
जवाब देंहटाएं