इस बच्चे की गर्दन नहीं थी जिसके कारण उसका सिर उसके धड़ में धंसा हुआ था। इस अजीबो-गरीब बच्चे की आंखों की पुतलियां भी असामान्य रूप से बाहर की ओर निकली हुई थी।
बच्चे का जन्म चारीकोट के गौरीशंकर अस्पताल में हुआ और इसके माता पिता का नाम सुंतली कार्की और नीर बहादुर कार्की है।
हांलाकि बच्चे की जन्म के लगभग आधे घण्टे बाद ही मौत हो गई। इस तरह के बच्चे के जन्म की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की भीड़ उसे देखने के लिए इकट्ठा हो गई। इस बच्चे को देखने के लिए भीड़ इतनी बढ़ गई कि स्थानीय पुलिस को मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में करना पड़ा।
सामान्य रूप से नौ महीने के गर्भकाल के बाद पैद हुए इस बच्चे का जन्म के समय वजन 2 किलो था। बच्चे की मां सुंतली पहले से दो बच्चों की मां है। पिता नीर बहादुर इस मामले में कहते हैं कि उन्हें बच्चे की मौत का कोई दुख नहीं है बल्कि इस बात की खुशी है कि उनकी पत्नी को कुछ नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)