आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अगस्त 2011

कोटा महापोर ईद मिलन कार्यक्रम से नाराज़ ..........

दोस्तों कोटा में स्टेट टाइम से ईद की नमाज़ के बाद किशोरपुरा में नगर निगम के आतिथ्य में ईद मिलन समारोह होता है जिसकी आयोजक नगर निगम रहती है ...इस कार्यक्रम में शहर काजी अनवार अहमद खुसूसी महमान रहते हैं और नगर निगम के अधिकारीयों के अलावा शहर के इज्ज़तदार लोग भी मोजूद रहते हैं ...........आज इस कार्यक्रम की तय्यरियाँ हो गयीं निर्धारित कार्यक्रम के पूर्व निश्चित समय पर शहर काजी अनवार अहमद और दुसरे अधिकारी पहुंच गए .लेकिन कोटा नगर निगम की महापोर जो इस कार्यक्रम की मुख्य आयोजक थी वोह नदारद थी काफी प्रतीक्षा के वाद जब वोह आयीं और उनसे देरी से आने और शहर काजी को इन्तिज़ार करवाने का कारण पूंछा तो वोह उखड गयीं और कहने लगीं के मेरे पास इससे भी इम्पोर्टेंट कार्यक्रम था ..इस पर कुछ लोग भडके और नारेबाजी शुरू कर दी बस महापोर तो महापोर ठहरी उन्हें बहाना मिल गया और वोह खुद के आयोजन में हो रहे कार्यक्रम का बायकाट कर बाहर निकल गयीं वहां शहर के साथ निर्वाचित और छ मनोनीत पार्षदों में से केवल दो ही पार्षद शरीफ पठान और इमरान मोजूद थे बाक़ी सभी पार्षद नदारद थे ...महापोर की इस हरकत को देख कर सभी भोच्क्के रह गये बाद में अधिकारीयों ने कान में कहा के महापोर जी यह कार्यक्रम आपका है किसी दुसरे का नहीं तब कहीं उनके बात समझ में और फिर वोह विरोध नारेबाजी के बीच कार्यक्रम में आकर बेठी तो जनाब यह है कोटा महापोर का सच जो इस वक्त निर्वाचित होने के बाद भी सरकारी शिकंजे में हैं जो महापोर कभी पार्षदों को बर्खास्त करवाने की धमकियां देती थी आज वही महापोर पार्षद से भी कमजोर स्थिति में हैं और सरकार ने वहां नोकर शाही को मजबूत कर दिया है इसीलियें भी वोह तनाव में हैं ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...