आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जुलाई 2011

सुचना के अधिकार मामले में टी वी ९९ चेनल की तरफ से सेमिनार

आज कोटा के गुजरती समाज में  सुचना के अधिकार मामले में टी वी ९९ चेनल की तरफ से सेमिनार  संपन्न हुई ..इस सेमिनार में अभिषेक मलेठी ने योगदान किया ..स्काउट यग्य दत्त हाडा और चाइल्ड लाइन सहित कई संस्थाओं ने इस सेमिनार में हिस्सा लिया .सेमिनार में कोटा के कोंग्रेस भाजपा के नेताओं सहित ज़िम्मेदार अधिकारीयों और पदाधिकारियों को निमंत्रित किया था लेकिन अफ़सोस की बात यह रही के जागरूकता के इस कार्यक्रम में शहर के ज़िम्मेदार लोगों की उपेक्षा ही लगी ..........कार्यक्रम में सुचना के अधिकार पर चर्चा तो हुई लेकिन कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी ..चर्चा के दोरान सुचना के अधिकार अधिनियम के प्रावधान धारा चार जिसमे समस्त सूचनाएं देने के लियें अधिकारीयों और संस्था प्रधानों को पाबन्द किया गया है उसे प्रभावी तरीके से लागू करने और इस अधिनियम के उलंग्घन पर जुर्माना २५ हजार से बढ़ा कर अधिक करने और दो वर्ष की सजा के प्रावधान की भी सिफारिश की गयी जबकि राजस्थान और भारत के मामलों की सुनवाई करने वाले सुचना आयुक्तों की संख्या बधा कर कमसे कम पांच करने की भी मांग उठाई गयी है ....कार्यक्रम में टी वी ९९ चेनल के सिद्दीकी ,फरीदुल्ला खान , एडिशनल एस पी ललित महेश्वरी , नरेश विजयवर्गीय , वाहिद खान एडवोकेट , डोक्टर बी के शर्मा , रोनक खान , पंकज मेहता , नूर पठान ,सहित कई दर्जन लोग शामिल थे ..कार्यक्रम से सुचना के अधिकार अधिनियम के पीड़ितों को अपनी बात कहने का मोका भी मिला और लोगों को इस मामले में बहुत सरती नयी जानकारियाँ मिलीं हैं ................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...