मैं यहां जनसुनवाई कर रहा हूं और अधिकारी छुट्टी मना रहे हैं
उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त व आवासीय अभियंता को नोटिस देने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही एएसपी ग्रामीण व यूआईटी के एक्सईएन को भी फोन करके मौके पर तलब किया। जनसुनवाई के दौरान कुन्हाड़ी हाउसिंग बोर्ड विकास समिति के पदाधिकारी कॉलोनी में पार्क सहित अन्य विकास कार्यो के लिए उनसे मिले थे। इस पर मंत्री ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को बुलवाया तो कोई भी वहां मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद सहायक आवासन अधिकारी वहां आए तो उनसे पूछा कि उपायुक्त सलामत अली व आवासीय अभियंता एसके सिंघल कहां हैं? यहां क्यों नहीं आए?
उन्हें बताया गया कि आवासीय अभियंता तो छुट्टी पर हैं और उपायुक्त कोर्ट केस के सिलसिले में दिल्ली गए हुए हैं। कुन्हाड़ी निवासी रेखा विधवा पेंशन संबंधी समस्या लेकर पहुंची। संबंधित एसडीएम पोखरमल मौजूद नहीं थे, उन्हें भी बुलवाया गया और गायब रहने पर पूछताछ की। एएसपी ग्रामीण ललित माहेश्वरी भी उपस्थित नहीं थे। उन्हें भी फोन करके बुलवाया गया। यह सुनते ही मंत्री और नाराज हो गए कि रविवार को कौन सी कोर्ट खुलती है। मैं यहां जनसुनवाई कर रहा हूं और अधिकारी छुट्टी लेकर बैठे हैं।
उन्होंने दोनों अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार कुन्हाड़ी निवासी रेखा विधवा पेंशन संबंधी समस्या लेकर पहुंची। संबंधित एसडीएम पोखरमल मौजूद नहीं थे, उन्हें भी बुलवाया गया और गायब रहने पर पूछताछ की। एएसपी ग्रामीण ललित माहेश्वरी भी उपस्थित नहीं थे। उन्हें भी फोन करके बुलवाया गया। उसे 1 वर्ष से पेंशन नहीं मिल रही थी और पीपल्दा व कोटा के बीच चक्कर कटवाए जा रहे हैं।
जनसुनवाई के दौरान महापौर डॉ. रत्ना जैन, उपमहापौर राकेश सोरल, पूर्व यूआईटी चेयरमैन रवींद्र त्यागी, वरिष्ठ कांग्रेसी गोविंद शर्मा, पीसीसी सदस्य राजेन्द्र सांखला, पार्षद आनंद पाटनी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पार्षद गीता शर्मा ने वार्ड में रोड लाइट संबंधी शिकायत दी और बताया कि यूआईटी के बिजली अनुभाग के एईएन खींची का व्यवहार जनप्रतिनिधियों के प्रति ठीक नहीं रहता है। ठीक प्रकार से जवाब नहीं देते हैं। शिकायतों को सुनते ही नहीं। इस पर खींची को बुलाकर हिदायत दी गई कि जनप्रतिनिधियों के प्रति व्यवहार सुधार लो, ऐसी शिकायत दुबारा नहीं आना चाहिए।
हाउसिंग बोर्ड के 2-3 कोर्ट केस के मामले में नेशनल कमिशन में रिट दायर की जा रही है। इसी के संबंध में मैं शनिवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गया था। आवासीय अभियंता एसके सिंघल छुट्टी पर हैं, इसलिए सहायक अधिकारी को भेजा गया था। - सलामत अली, उपायुक्त, हाउसिंग बोर्ड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)