राजस्थान कोंग्रेस के शीर्ष पदों पर बेठे बढ़े नेताओं में से में कई नेताओं को पहले से जनता हूँ में पत्रकारिता में था और शीर्ष पदों पर बेठे यह नेता जब खुद कुछ ना कुछ बन्ने के लियें संघर्ष कर रहे थे तब कोंग्रेस की सरकार आने पर या फिर संगठन के पदों पर नियुक्तियां नहीं होने पर यही नेता हम लोगों से कहते थे के शीर्ष पदों पर बेठे प्रदेश कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जी के पास पदों की पोटली है लेकिन इस पोटली को यह लोग अपने सिरहाने रख कर वर्षो से सो रहे हैं और पोटली को खोल कर इस पिटारे में रखे पदों का बंटवारा नहीं कर रहे हैं ...........आज फिर से वाही दोर चल रहा है कोंग्रेस के शीर्ष पदों पर बेठे लोग जो कभी अपनों से बढ़े नेताओं पर पदों की पोटली सराहने रख कर सोने का आरोप लगाते थे आज वाही कोंग्रेस जन अपने अपने कार्यकर्ताओं को पदों का इन्तिज़ार करवा रहे हैं मुख्यमंत्री जी हो ,मंत्री जी हों ,सांसद जी हो कोंग्रेस संगठन के नेता हो जो भी हो सब दो तीन वर्षों से कार्यकर्ताओं को बांटे जाने वाले पदों की पोटली केंद्र से तो बाँध लाये हैं लेकिन खुद के सरहाने रख कर सो रहे हैं और इस पोटली को नहीं खोल रहे हैं कभी यहाँ पंचायत चुनाव,कभी पालिका चुनाव तो कभी विधानसभा तो कभी लोकसभा चुनाव कभी कोई विपदा तो कभी कोई काम कभी गुर्जर आन्दोलन तो कभी क्या क्या ......ऐसे कई बहाने लगा कर इन नेताओं ने कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं के पदों की पोटली अब नहीं खोली है सुनते हैं के इस पोटली में रखे कई पद तो सड़ने लगे हैं ..तो जनाब यही है कोंग्रेस नेताओं की पदों की पोटली की कहानी जो अब समझा जा रहा है शायद नेता इस पोटली को खोल दें और इस पोटली के आगे फिर से कार्यकर्ता मक्खियों की तरह से भिनकने लगे हैं ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)